img-fluid

सरकारी खर्च के लिए बॉन्ड बिक्री से 32000 करोड़ रुपये जुटाएगी केंद्र सरकार, 31 अक्टूबर को होगी नीलामी

October 28, 2025

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने चार दिनांकित प्रतिभूतियों की बिक्री के जरिए 32,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना घोषित की है। इन प्रतिभूतियों की नीलामी (Auction) भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा 31 अक्तूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।


5,000 करोड़ से लेकर 11,000 करोड़ के बॉन्ड होंगे जारी

  • पहली 5.91 प्रतिशत ब्याज दर वाली सकारी प्रतिभूति 2028 है, जिससे 9,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। यह 30 जून, 2028 को परिपक्व होगी।
  • दूसरा 6.28 प्रतिशत ब्याज दर वाली सरकारी प्रतिभूति 2032 है, जिससे 11,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। यह 14 जुलाई 2032 को परिपक्व होगी।
  • तीसरा 7.24 प्रतिशत वाली सराकरी प्रतिभूति 2055, जिसकी परिपक्वता 18 अगस्त 2055 को होगी। इससे 7,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
  • चौथा 6.98 प्रतिशत ब्याज दर वाला भारत सरकार का सॉवरेन ग्रीन बांड (एसजीआरबी) 2054 है, जो 16 दिसंबर 2054 को परिपक्व होगा। इसकी अधिसूचित राशि 5,000 करोड़ रुपये है।

वहीं निवेशकों की प्रतिक्रिया के आधार पर, इनमें से प्रत्येक प्रतिभूति पर 2,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त सदस्यता रखने का विकल्प भी खुला रखा है।

Share:

  • बंगलूरू में ब्राजीली मॉडल से घर में घुसकर छेड़छाड़, ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार

    Tue Oct 28 , 2025
    बंगलूरू। बंगलूरू पुलिस (Bengaluru Police) ने सोमवार को ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट (Blinkit Delivery Agent ) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोप है कि डिलीवरी एजेंट ने बंगलूरू के आरटी नगर इलाके में एक ब्राजीली मॉडल (Brazilian Model) से घर में घुसकर छेड़छाड़ (Molestation) की। घटना 17 अक्तूबर की है, लेकिन 25 अक्तूबर को इसकी शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved