श्योपुर (Sheopur)। मध्यप्रदेश (MP) में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से निकला चीता (Leopard) फिर से रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यह चीता पार्वती-बड़ौदा गांव के खेतों में दिखाई दिया है। जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम जीता पर नजर रख रही है।
बताया जा रहा है कि कूनो अभ्यारण (Kuno National Park) की सीमा को छूकर वो दोबारा वापस लौट गया है। वनकर्मी चीते को वापस कूनो की ओर भेजने की कोशिश में जुटे हैं। कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस कर उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
ओवान नाम का यह चीता अभी कूनो से कुछ दूर रिहाइशी इलाके में घूम रहा है। पिछले 24 घंटे से यह चीता रिहाइशी इलाके में मौजूद है। चीते के आसपास वन विभाग की 10 टीमें विशेष निगरानी कर रही हैं। इससे पहले यह चीता कूनो अभ्यारण की सीमा में पहुंचा था। लेकिन वो जंगल की तरफ नहीं गया। इसके बाद वो सोमवार की सुबह रिहाइशी इलाके में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वो लगातार कूनो नदी के आसपास घूम रहा है। वन विभाग लगातार चीते की मूवमेंट पर नजर रख रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved