img-fluid

ईरान में राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक बार फिर शामिल होंगे प्रधान न्यायाधीश

May 16, 2021

दुबई। ईरान के प्रधान न्यायाधीश(Chief Justice of Iran) इब्राहिम रईसी(Ibrahim Reisi) ने शनिवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) के लिए नामांकन (Nomination) कराया। कट्टरपंथी मौलाना रईसी (Radical Maulana Reisi) 1988 में हजारों कैदियों को सामूहिक फांसी से संबंधित एक समिति का हिस्सा थे।
नामांकन से पहले एक बयान में इब्राहिम रईसी(Ibrahim Reisi) ने राष्ट्रपति बनने पर ‘गरीबी, भ्रष्टाचार और भेदभाव’ के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा किया। 2017 के चुनाव में रईसी को 1.16 करोड़ वोट मिले थे। खामनेई ने 2019 में उन्हें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया था।



खामनेई से उनकी करीबी और भ्रष्टाचार रोधी मुहिम में हिस्सा लेने पर हासिल हुई लोकप्रियता चुनाव में उन्हें फायदा पहुंचा सकती है। विशेषज्ञों पहले ही कह चुके हैं कि कट्टरपंथियों को चुनाव में थोड़ा लाभ मिलता है।

Share:

  • ब्रिटिश वैज्ञानिक ने चेताया- कोरोना के बी 1.167.2 वेरिएंट के खिलाफ कम प्रभावी हैं वैक्सीन

    Sun May 16 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन(Britain) में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण(Corona Antiviral Vaccination) कार्यक्रम के लिए सलाह देने वाले एक अग्रणी वैज्ञानिक ने कहा है कि कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 anti-vaccine) वायरस(Virus) के बी 1.617.2 स्वरूप(B1.617.2 format) के प्रसार की रोकथाम में निश्चित रूप से कम प्रभावी हैं। उल्लेखनीय है कि वायरस (Virus) के इस स्वरूप की पहचान सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved