
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नों का जवाब देने के लिए अपने विभागों की जिम्मेदारी राज्यमंत्रियों को सौंप दी है, जिसमें जनसंपर्क मंत्रालय की कमान धर्मेन्द्र लोधी, गृह मंत्रालय नरेद्र शिवाजी पटेल और सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी कृष्णा गौर को सौंपी गई है। इसके अलावा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, गौतम टेटवाल, नरेन्द्र शिवाजी पटेल प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार एवं राधा सिंह को अन्य विभागों का दायित्व सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के पास 15 विभागों का दायित्व है, जो किसी मंत्री के पास नहीं है। इनमें बड़े मंत्रालय भी शामिल हैं। विधानसभा के हर सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देने एवं कार्यों के लिए अन्य मंत्री अधिकृत किए जाते हैं। ये मंत्री खुद के विभागों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दे दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved