
इंदौर। कल मुख्यमंत्री एमवाय हॉस्पिटल परिसर में न्यू एमवाय हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे। एमवाय अधीक्षक डाक्टर अशोक यादव के अनुसार 700 करोड़ से ज्यादा रुपए का 1450 बिस्तरों वाला नया एमवाय हॉस्पिटल बनाया जाएगा। मेडिकल प्रशासन का कहना है कि यह हॉस्पिटल लगभग 3 सालों में बनकर तैयार होगा। हॉस्पिटल बनाने के पहले प्रशासन को इसकी 8 एकड़ जमीन पर से 12 से ज्यादा अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाना होंगे। इसमें धर्मस्थल और उनके द्वारा किए गए कब्जे हटाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास की जमीन पर धर्मस्थल की आड़ में अवैध कब्जे का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व में संभाग आयुक्त दीपकसिंह के संज्ञान में न्यू एमवाय हॉस्पिटल के लिए चिह्नित जमीन पर 12 से ज्यादा अवैध कब्जे, अतिक्रमण की जानकारी लाई जा चुकी है। इसके अलावा चिह्नित जमीन पर पुराने एमवायएच और मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित स्टाफ, स्टूडेंट्स के होस्टल और कैंसर हॉस्पिटल सहित 10 से ज्यादा पुराने भवन और हॉस्पिटल को तोडऩा बाकी है। कल के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री नए हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved