img-fluid

जिन बच्चों से मिलने हिंदुस्तान आई अंजू, उन्होंने ही मिलने से किया इंकार

December 02, 2023

नई दिल्ली। पाकिस्तान से वापस अपने वतन लौटी अंजू इस वक्त खूब सुर्खियों में है। अंजू ने वतन वापसी तो की है लेकिन सिर्फ कुछ ही समये के लिए। जब बीते दिनों वाघा बॉर्डर होते हुए अंजू ने भारत की धरती पर कदम रखा तो ऐसा लगा मानो वे अब अपने वतन लौट आई हैं हमेशा के लिए। लेकिन अंजू ने खुद ये बात साफ की है कि वे यहां अपने पति को तलाक देने आई हैं और अपने बच्चों को वापस लेकर जाने के लिए।

बताते चलेंकि अंजू के पिता से जब बेटी को लेकर सवाल किए गए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता ने साफ कह दिया कि उनकी बेटी उनके लिए उसी दिन मर गई थी जब वो पाकिस्तान चली गई। वहांजाकर उसने इस्लाम अपना लिया और फिर बच्चों को भारत ही छोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर अंजू के घरवाले उसकी शक्ल तक देखने के लिए तैयार नहीं हैं। किसी को भी अंजू से बात नहीं करनी।



यहां तक कि अंजू के बच्चे भी मां से नहीं मिलना चाहते। ऐसे में अब बच्चों को भारत लेने आई अंजू अपने बच्चों को लेकर कैसे जाएंगी ये बड़ा सवाल है। इधर अंजू के भारत पहुंचते ही उससे पूछताछ भी की गई. सभी सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए अंजू से सवाल जवाब हुए। अब अंजू जिद पर अड़ी हुआ है कि बच्चों को लेकर जाएगी। लेकिन जब अंजू के बच्चे ही उससे नहीं मिलना चाहते तो अंजू उन्हें लेकर कैसे जाएगी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अब देखना ये होगा कि अंजू अपने बच्चों को भारत से पाकिस्तान कैसे लेकर जाती है और उसका अगला कदम क्या होगा।

अंजू के व्यवहार की बात की जाए तो ये पहले से काफी अलग है। अंजू के खान पान के तरीके से लेकर उसके पहनावे तक में बेहद बदलाव आया है। अंजू अब बुर्का पहनती हैं और इस्लाम कुबूलने के बाद वे वैसा ही व्यवहार भी करती हैं।

Share:

  • इतिहास के सबसे बड़े चुनावी वर्ष 2024 में 40 देशों में 70 चुनाव होंगे

    Sat Dec 2 , 2023
    नई दिल्ली । इतिहास के सबसे बड़े चुनावी वर्ष (Biggest Election Year in History) 2024 में (In 2024) 40 देशों में (In 40 Countries) 70 चुनाव (70 Elections) होंगे (Will be Held) । दुनिया आगामी वर्ष में विभिन्न देशों में होने वाले चुनावों की मेजबानी के लिए तैयार हो रही है। आने वाले दशक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved