
नई दिल्ली। पाकिस्तान से वापस अपने वतन लौटी अंजू इस वक्त खूब सुर्खियों में है। अंजू ने वतन वापसी तो की है लेकिन सिर्फ कुछ ही समये के लिए। जब बीते दिनों वाघा बॉर्डर होते हुए अंजू ने भारत की धरती पर कदम रखा तो ऐसा लगा मानो वे अब अपने वतन लौट आई हैं हमेशा के लिए। लेकिन अंजू ने खुद ये बात साफ की है कि वे यहां अपने पति को तलाक देने आई हैं और अपने बच्चों को वापस लेकर जाने के लिए।
बताते चलेंकि अंजू के पिता से जब बेटी को लेकर सवाल किए गए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता ने साफ कह दिया कि उनकी बेटी उनके लिए उसी दिन मर गई थी जब वो पाकिस्तान चली गई। वहांजाकर उसने इस्लाम अपना लिया और फिर बच्चों को भारत ही छोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर अंजू के घरवाले उसकी शक्ल तक देखने के लिए तैयार नहीं हैं। किसी को भी अंजू से बात नहीं करनी।
अंजू के व्यवहार की बात की जाए तो ये पहले से काफी अलग है। अंजू के खान पान के तरीके से लेकर उसके पहनावे तक में बेहद बदलाव आया है। अंजू अब बुर्का पहनती हैं और इस्लाम कुबूलने के बाद वे वैसा ही व्यवहार भी करती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved