
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
पिछले कई दिनों से शहर के आसमान पर बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण इंदौर में पानी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
भोपाल मौसम केंद्र द्वारा कल जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं बारिश की कमी सिर्फ पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में दर्ज की गई है। इसमें पहले स्थान पर शाजापुर जिला है, जहां 1 जून से 20 जुलाई के बीच सिर्फ 176.4 मिलीमीटर (6.9 इंच) बारिश हुई है, जो सामान्य से 38 प्रतिशत कम है। वहीं इसके बाद कुछ ही अंतर के साथ दूसरे स्थान पर इंदौर जिला है, जहां इस बीच 182.9 मिलीमीटर (7.2 इंच) बारिश हुई है, जो सामान्य से 35 प्रतिशत कम है। इंदौर के विमानतल स्थित मौसम केंद्र की बात करें, जहां से शहर की बारिश की गणना होती है तो यहां बारिश का आंकड़ा और भी नीचे 168.1 मिलीमीटर (6.6 इंच) पर है।
इस हफ्ते भी अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल हलके बादलों के अलावा दिनभर मौसम खुला रहा। कल दिन का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों की अपेक्षा 1.9 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.8 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 19 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज और कल हलकी बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन ज्यादातर समय मौसम खुला रहने की उम्मीद है। वहीं इस सप्ताह भी अच्छी बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
प्रदेश में सामान्य से 67 प्रतिशत ज्यादा बारिश
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक, यानी 1 जून से 20 जुलाई तक सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इसमें पूर्वी मध्यप्रदेश में सामान्य से 78 प्रतिशत ज्यादा और पश्चिमी में सामान्य से 45 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश टीमकगढ़ जिले में 37.8 इंच के रूप में दर्ज की गई है, जो सामान्य से 202 प्रतिशत ज्यादा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved