img-fluid

दीप-ज्योति से जगमगाया शहर, निकली मंगल प्रभातफेरी

November 05, 2022

अशोकनगर। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर नगर में शुक्रवार को भव्य व विशाल मंगल प्रभातफेरी निकाली गई। पुराना बाजार स्थित श्री राज-राजेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी में शामिल सैकड़ों महिलाएं हाथों में कलश और उसके ऊपर प्रज्ज्वलित दीप धारण कर चल रही थीं। ब्रह्ममुहूर्त में निकाली गई यह प्रभातफेरी शहर के जिन-जिन हिस्सों से गुजरीं वह हिस्सा सैंकड़ों दीपों के प्रकाश से जगमगा उठा।


शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 45 मिनिट पर श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर से प्रभातफेरी प्रारंभ हुई, जो पाराशर मोहल्ला, विदिशा रोड, लंबरदार गली, चौधरी मोहल्ला, मोती मोहल्ला, प्रोसेशन रोड, बजरिया होते हुए इंदिरा पार्क रामलीला मंच, तुलसी पार्क से स्टेशन रोड, गांधी पार्क होकर वापिस माधव भवन गढ़ी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां पर देव प्रबोधन मंत्रों का उच्चारण पं. कैलाशपति नायक द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्रभातफेरी का समापन हुआ। प्रभातफेरी में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

Share:

  • बेतरतीब दो पहिया वाहन से सड़क पर बार-बार लग रहा जाम, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

    Sat Nov 5 , 2022
    सिरोंज। नगर सिरोंज का मुख्य बाजार धीरे-धीरे सकड़ी होता ही जा रहा है लगातार व्यापारी सड़क पर रखकर अपना व्यापार कर रहे हैं जिससे सड़क सकड़ी होती जा रही है जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। नगर सिरोंज में मुख्य बाजार के अंदर व्याप्त अतिक्रमण पनप रहा है। जिससे पैदल चलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved