img-fluid

11 लाख दीपों से रोशन होगी महाकाल की नगरी

February 08, 2022

  • पहली बार उज्जैन में शिव दीपावली मनेगी-कलेक्टर ने कहा उज्जैन में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा-एक मार्च को विशेष दिन
  • विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि हुए शामिल और किसी ने 21 हजार दीपक लगाने की घोषणा की तो किसी ने 11 हजार-सभी ने दिए सुझाव

उज्जैन। आगामी 1 मार्च धार्मिक नगरी उज्जैन के लिए ऐतिहासिक होगा और इस दिन महाशिवरात्रि हैं तथा 11 लाख दीपक हर जगह लगाए जाएँगे। इस अवसर पर कल हुई बैठक में सभी के सुझाव लिए गए और उज्जैन में शिव दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया जो कि पहली बार हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि 11 लाख दीपक लगने के बाद उज्जैन में एक विशेष ही छंटा बिखरेगी और वातावरण की नकारात्मकता भी दूर होगी। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उज्जैन शहर में दीपोत्सव-2022 का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर शहर में एक साथ 11 लाख दीपों से रोशनी की जाएगी। इस भव्य आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को बृहस्पति भवन में मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह ने समाज के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक ली तथा आयोजन को भव्य रूप देने के लिए सुझाव मांगे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, यूडीए सीईओ एस.एस. रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, महाकालेश्वर प्रशासक गणेश धाकड़ आदि मौजूद थे। बैठक में मंत्री यादव ने कहा कि दीपोत्सव आयोजन करने के लिये विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जो यह यह तय करेगी कि आयोजन को किस स्वरूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि गुड़ी पड़वा पर नगर का जन्मोत्सव भी मनाया जायेगा। इसकी भी तैयारी पहले से करना होगी।


विधायक पारस जैन ने कहा कि शिवरात्रि के एक दिन पूर्व शिव बारात निकालकर शहर में महाशिवरात्रि पर होने वाले दीपोत्सव की सूचना प्रदान की जाना चाहिये। उन्होंने समाजवार दीपोत्सव की जिम्मेदारी लेने एवं व्यापारी एसोसिएशन को इस आयोजन में शामिल करने का सुझाव दिया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि रामघाट एवं अन्य घाटों पर दीप प्रज्वलन की व्यवस्था समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अपने हाथों में ली जाना चाहिये। उन्होंने इस अवसर पर शिप्रा तट पर स्थित विभिन्न घाटों पर दीप लगाने, विभिन्न मन्दिरों, सार्वजनिक भवनों एवं चौराहों पर भी दीपोत्सव मनाने की बात कही। इसी तरह जगदीश अग्रवाल ने कहा कि 11 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य है। इतनी बड़ी संख्या में मिट्टी के दीपों की व्यवस्था के लिये अभी से प्रयास करना चाहिये। उल्लास वैद्य ने सुझाव दिया कि उज्जैन के प्रवेश मार्गों पर महामृत्युंजय द्वार सहित अन्य द्वारों पर भी दीपों को सजाया जाए। महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू ने कहा कि दीपोत्सव की थीम पर नारा प्रचारित किया जाए। शहर के महाविद्यालय, विद्यालय एवं कोठी पैलेस पर भी दीपोत्सव मनाया जाए।

बोहरा समाज की ओर से कुतुब फातेमी के सुझाव पर सभी ने स्वागत किया
कल की बैठक में बोहरा समाज के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी कुतुब फातेमी ने कहा कि जो 11 लाख दीपक लगाए जा रहे हैं उसमें राष्ट्रीयता का भी ध्यान रखा जाए और यह दीपक चायना के न हो और हमारे यहाँ निर्मित दीपक लगाए जाएँ।

कलेक्टर ने कहा अयोध्या से प्रतिस्पर्धा नहीं, यह उज्जैन का विशेष धार्मिक आयोजन होगा
कल की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि उज्जैन में 1 मार्च को गरिमामय आयोजन होगा और इसके लिए सभी का सहयोग मिल रहा है..आपने कहा कि अयोध्या में भी इसी तरह दीपक लगाए गए थे लेकिन उज्जैन में अयोध्या से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं की जा रही है।

Share:

  • सूने घर का ताला तोड़ जेवर ले उड़े चोर

    Tue Feb 8 , 2022
    ओमती क्षेत्रातंर्गत भरतीपुर में वारदात जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्रातंर्गत भरतीपुर छोटी खेरमाईं मंदिर के समीप निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज गया और यहां अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवर पार कर दिये। पड़ोसी की सूचना पर शहर पहुंचे पीडि़त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved