img-fluid

1 जून से भी किस्तों में ही खुलेगा शहर

May 17, 2021

 


इन्दौर।  लॉकडाउन (Lockdown)  की किस्तें झेलते शहर (city) मेें फिलहाल 30 मई तक बंदिशों का ऐलान किया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि इसके बाद 1 जून से शहर को उसी तरह राहत (relief) मिल सकेगी, जैसी पिछले साल इसी तारीख से टुकड़े-टुकड़े में छूट मिली थी। यह और बात है कि पिछले साल लोग राहत के लिए उतावले थे, लेकिन इस साल वो खुद इतने डरे हुए हैं कि न उनमें राहत (relief) की चाहत और न ही जोखिम से जंग लडऩे का साहस है, इसीलिए यदि छूट मिली भी तो लोग घर से सोच-समझकर ही निकलेंगे।


इस साल के एक माह के लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों ने इतना कुछ झेला कि देखने-सुनने में ही रूह कांप गई…कई अपने बिछड़ गए… कई के सपने बिखर गए। आज शहर (city) में कोई ऐसा घर, गली या मोहल्ला नहीं बचा जहां कोरोना का कहर नहीं टूटा। इस माहौल में राहत की बात यह है कि आधे शहर को शिकार बना चुकी महामारी अब वापसी का रुख कर रही है। केस घट रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज बढऩे की आशंका के चलते व्यापार-कारोबार को राहत देने से हिचकता प्रशासन 1 जून से शहर में कुछ गतिविधियों से धीरे-धीरे प्रतिबंध हटा सकता है, जिसमें सैलून, रेस्टोरेन्ट की होम डिलीवरी के साथ उद्योग उत्पादन के लिए राहत एवं हर दिन छोटे-छोटे व्यापार की गतिविधियों को मुक्त करना शामिल रहेगा।

Share:

  • इस शख्‍स ने 24 मिनट सांस रोकने का बनाया था रेकॉर्ड, अब लोग भी कर रहे अपनी सांसे चेक, जानें इसके साइड इफेक्‍ट

    Mon May 17 , 2021
    क्‍या आप जानते हैं कि सबसे लंबे समय तक सांस रोककर रखने का वर्ल्‍ड रेकॉर्ड (World record) किसके नाम है? वह शख्‍स हैं स्‍पेन (Spain) के एलेक्‍स सेगुरा वेन्‍ड्रेल (Alex Segura Vendrell)। बार्सिलोना में रहने वाले एलेक्‍स ने फरवरी 2016 में 24 मिनट 3 सेकेंड तक अपनी सांस रोककर वर्ल्‍ड रेकॉर्ड बनाया था। उसे तोड़ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved