
एरोड्रम से लेकर हवा बंगला क्षेत्र और कई अन्य बस्तियों में पानी निकासी के लिए होती रही मशक्कत
इन्दौर। कल दोपहर में हुई तेज बारिश (Heavy Rain) के बाद अन्नपूर्णा से लेकर प्रजापत नगर, एरोड्रम सहित दर्जनों कालोनियों (Colonies) में जलजमाव (waterlogging) की स्थिति बनी, जबकि निगम (Corporation) के अधिकारी पिछले एक हफ्ते से दावा कर रहे थे कि सभी जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पानी निकासी के लिए लोग अपने स्तर पर परेशान होते रहे, क्योंकि निगम की टीमें कई स्थानों पर सूचना के बावजूद नहीं पहुंचीं।
कल शाम 5 बजे से नगर निगम कंट्रोल रूम और झोनलों पर जलजमाव की शिकायतें आना शुरू हो गई थीं। इनमें सर्वाधिक शिकायतें गुरु नानक कालोनी, गोपालबाग, पागनीसपागा, कलेक्टोरट, मोती तबेला चौराहा, गंगवाल, गोराकुंड से लेकर एरोड्रम क्षेत्र के सुविधि नगर, रामचंद्र नगर, कालानी नगर के कई हिस्सों में सडक़ों के आसपास जलजमाव के कारण रहवासियों का आवागमन मुश्किल हो गया था। वहीं हवा बंगला झोन के अंतर्गत विदुर नगर, द्वारकापुरी, प्रजापत नगर, गोंदवलेधाम क्षेत्र में कई जगह जलजमाव के कारण लोग परेशान होते रहे और झोन से निगम की टीमें भी शिकायतों के बाद मौके पर नहीं पहुंचीं। उक्त क्षेत्र में ड्रेनेज और स्टार्म वाटर लाइन के हाल खराब होने के कारण यह स्थिति बनी। पानी निकासी के लिए कई जगह निगम की टीमें तोडफ़ोड़ करते हुए दिखीं। वहीं एमआईसी मेंबर राकेश जैन अपने साथियों के साथ कई स्थानों पर पानी निकासी के लिए संसाधन लेकर जुटे दिखे। कंट्रोल रूम पर 60 से ज्यादा शिकायतें आईं और अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी, मगर उसके बावजूद सिर्फ दावे करने वाले अधिकारी कहीं भी मौके पर नहीं पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved