
नई दिल्ली। आज के दौर में पुरानी फिल्मों(Old films) को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज(re-released in theaters) करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब एक और रोमांटिक फिल्म(romantic film) बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week)के खास मौके पर चौबीस साल पुरानी फिल्म ये दिल आशिकाना (Yeh Dil Aashiqana)फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर ने उन दर्शकों को खासा उत्साहित कर दिया है जो रोमांटिक फिल्मों और पुराने दौर के म्यूजिक से जुड़ाव रखते हैं।
ये दिल आशिकाना साल दो हजार दो की चर्चित फिल्मों में शामिल रही थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और खासतौर पर इसके गाने उस दौर में जबरदस्त हिट हुए थे। नदीम श्रवण के संगीत ने फिल्म को अलग पहचान दिलाई थी और आज भी इसके गाने लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए हैं।
फिल्म को तेरह फरवरी दो हजार छब्बीस को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यानी वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले दर्शकों को इस रोमांटिक कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। फिल्म की री रिलीज से पहले इसका एक एडिटेड ट्रेलर भी जारी किया गया है। इस ट्रेलर को मौजूदा ऑडियंस के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए नए अंदाज में तैयार किया गया है ताकि युवा दर्शक भी इससे जुड़ सकें।
अगर फिल्म की पहली रिलीज की बात करें तो ये दिल आशिकाना अठारह जनवरी दो हजार दो को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म का रनटाइम लगभग दो घंटे का था। इसका निर्देशन कुकू कोहली ने किया था। कलाकारों की बात करें तो फिल्म में करण नाथ और जिविधा शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इनके अलावा अरुणा ईरानी जॉनी लीवर और राजीव वर्मा जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म उस समय करीब एक सौ साठ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो boxofficeindia.com के अनुसार फिल्म का बजट करीब चार दशमलव दो पांच करोड़ रुपये था। वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन दस दशमलव चार तीन करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से फिल्म को एक सफल प्रोजेक्ट माना गया था।
फिल्म की कहानी एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा के इर्द गिर्द घूमती है। करण और पूजा एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। कहानी उस समय नया मोड़ लेती है जब करण एक प्लेन हाईजैकिंग की घटना में पूजा की जान बचाता है। बाद में करण को पता चलता है कि हाईजैकर्स में से एक पूजा का भाई है। इसके बाद कहानी में इमोशन सस्पेंस और ड्रामा गहराता चला जाता है।
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग चार दशमलव छह है। हालांकि आज के समय में यह रेटिंग औसत मानी जा सकती है लेकिन फिल्म का म्यूजिक और रोमांटिक टच इसे आज भी खास बनाता है। वैलेंटाइन वीक में इस फिल्म की री रिलीज उन दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया का शानदार मौका होगी जो पुराने बॉलीवुड रोमांस को फिर से जीना चाहते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved