
डेस्क। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ (Hari Har Veer Mallu) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज (Released) हो गई है। सिनेमाघरों में फ्लॉप रहने के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर कुछ बदलावों (Some Changes) के साथ रिलीज किया गया है।
‘हरि हर वीर मल्लु: पार्ट 1- स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। प्राइम पर यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद ओटीटी के लिए मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं। फिल्म के कुछ सीन को हटा दिया गया है, ताकि फिल्म छोटी हो जाए। साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स में भी बदलाव किया गया है।
ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही फिल्म में घुड़सवारी वाले सीन और सेकेंड हाफ में पवन कल्याण के तीर चलाने वाले सीन में वीएफएक्स को लेकर फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। दर्शकों ने इन सीन को लेकर फिल्म को ट्रोल किया था। यही कारण रहा कि ओटीटी वर्जन में इन सीन को थोड़ा कम कर दिया गया है। यही नहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में भी बदलाव किया गया है। फिल्म बॉबी देओल के आंधी वाचेसिंधी कहने के साथ समाप्त होती थी, लेकिन चक्रवात के दौरान उनके टकराव को पूरी तरह से मिटा दिया गया। ओटीटी पर इस हिस्से को पूरी तरह से हटा दिया गया है और अब फिल्म ‘असुर हननं’ गाने के बाद दूसरे पार्ट की घोषणा के साथ खत्म हो जाती है।
फिल्म के ओटीटी वर्जन में क्लाइमेक्स में बॉबी देओल के साथ कोई बातचीत नहीं है और चक्रवात से लड़ाई वाला दृश्य भी गायब है। कुल मिलाकर ओटीटी के लिए लगभग 15 मिनट का समय काटा गया। जबकि घुड़सवारी वाले दृश्यों और वीएफएक्स को और भी बेहतर बनाया गया। दर्शकों को ओटीटी वर्जन में हर मोड़ पर बदलाव नजर आएंगे। देखना यह होगा कि अलग क्लाइमेक्स वाला यह नया वर्जन दर्शकों को कितना पसंद आएगा। ‘हरि हर वीरा मल्लु’ के तीन अलग-अलग क्लाइमेक्स हो चुके हैं। वर्तमान ओटीटी रन टाइम 2 घंटे 33 मिनट का है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved