img-fluid

ठंडे पड़े ठंड के तेवर, पारा 13 डिग्री के करीब पहुंचा

November 24, 2025

  • दिन व रात का पारा और बढ़ा, ठंड से मिलने लगी राहत

इन्दौर। शहर में ठंड के तेवर लगातार ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार दिन और रात के तापमान में बढ़त हो रही है, जिससे ठंड का असर कम होता जा रहा है। कल रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के करीब जा पहुंचा। सूरज ढलते ही चुभने वाली सर्द हवाएं अब देर रात तक हलकी ठंडक का एहसास ही करवा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़त देखने को मिलेगी।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 1.1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी रही। हवाओं की अधिकतम रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। शुक्रवार के बाद से एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे फिर ठंड का असर बढ़ेगा।

Share:

  • साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी बाहर, जाने वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में कौन-कौन शामिल

    Mon Nov 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 30 नवंबर से होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) के लिए भारतीय टीम (Indian team) की घोषणा 23 नवंबर (रविवार) को हुई. इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) संभालते नजर आएंगे. नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubman […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved