
विदिशा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कुरवाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीलाढाना की एकीकृत शाला परिसर में पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा छटवीं के विद्यार्थी अनिकेत अहिरवार से संवाद कर शैक्षणिक व मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने पीएचई के एसडीओ को बीलाढाना एवं रोजरू ग्राम की नल-जल योजना को शीघ्र पुन: शुरू कराने के निर्देश दिए है। इस दौरान बताया गया कि मोटर बदलने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved