
उज्जैन। देवास गेट स्थित पुराना माधव कॉलेज के भवन में वैसे तो अब कालिदास कन्या महाविद्यालय संचालित हो रहा है परंतु महाविद्यालय परिसर में बड़ा खेल का मैदान भी मौजूद है जो बारिश के चलते जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। सुबह से दोपहर तक बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षण हेतु यहां पर पहुंचती है एवं बारिश के इस रुके हुए पानी में बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं जो बीमारी कौ न्योता दे रहे हैं। वहीं दूसरी समस्या जलभराव से यह भी उत्पन्न हो गई है कि बच्चों का यह खेल का मैदान बारिश के पानी जमा होने से फिलहाल किसी काम का नहीं रह गया यहां पर जलभराव के बाद पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved