
उज्जैन। एक और जहां शहर में अवैध नल कनेक्शनों को लेकर पीएचई विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है वही शहर की एक कॉलोनी ऐसी भी है जहां पर एक साथ 45 नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की गई। इस कॉलोनी के रहवास संघ के पदाधिकारियों ने पीएचई कर्मियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों से पीएचई द्वारा अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की जा रही है। इस तारतम्य में आगर रोड स्थित मनी पार्क कॉलोनी में भी 45 से अधिक कनेक्शनों को वैध किया गया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि वैध नल कनेक्शन की डायरी अपरिहार्य कारणों से नहीं बनवाई गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved