img-fluid

3248 करोड़ में खरीदे मेट्रो कोच का 15 साल कम्पनी ही करेगी रख-रखाव

June 03, 2025

  • इंदौरियों को पसंद आए आधुनिक कोच, कल भी 16 हजार ने की यात्रा, एल्सटॉम कम्पनी को 30 साल का अनुभव, 32 देशों में 190 मेट्रो लाइन का कर रही है संचालन

इंदौर। फिलहाल मेट्रो की मुफ्त सवारी इंदौरियों को पसंद आ रही है और कल भी 16 हजार लोगों ने सफर किया और दो दिनों में 42 हजार लोग मेट्रो का आनंद ले चुके हैं। आधुनिक और सुविधाजनक कोच भी पसंद आ रहे हैं, जिस पर 3248 करोड़ की राशि खर्च हुई है और एल्सटॉम कम्पनी को इशका जिम्मा सौंपा गया है। इंदौर मेट्रो के लिए 75 कोच और भोपाल मेट्रो के लिए 81 कोच कम्पनी द्वारा दिए जा रहे हैं। इंदौर मेट्रो के लिए अभी तक 8 ट्रेन सेट, जिसमें 24 कोच शामिल हैं, डिपो पर पहुंच चुके हैं और उन्हीं में से कुछ कोच अभी लोगों को मुफ्त सफर कराने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। गुजरात के बड़ौदा के पास स्थित सावली संयंत्र में ये कोच निर्मित किए जा रहे हैं।

शनिवार को इंदौर मेट्रो के 6 किलोमीटर के कॉरिडोर पर यात्री संचालन की शुरुआत की गई और रविवार को 26 हजार और कल सोमवार को 16 हजार लोगों ने मेट्रो सफर का लुत्फ उठाया और सभी ने आधुनिक स्टेशन, सुविधाजनक कोच और अन्य व्यवस्थाओं को पसंद किया। एल्सटॉम कम्पनी द्वारा अपने सावली स्थित प्लांट में ये अत्याधुनिक कोच तैयार किए जा रहे हैं और अगस्त-23 में पहले कोच मेट्रो कॉर्पोरेशन को सौंपा। ये अल्ट्रा-मॉडर्न, हल्की और तेज़ रफ्तार ट्रेनें 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से इंदौर की 31.5 किमी लंबी मेट्रो लाइन पर 29 स्टेशंस के साथ चलेंगी। हर ट्रेन में 50 सीट और 300 यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा है।


इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से शहर की 60 लाख से अधिक आबादी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलने की उम्मीद है। इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट्स के एक संयुक्त ऑर्डर के तहत, एल्सटॉम का दायरा 52 स्टैंडर्ड गेज मोविया मेट्रो ट्रेनसेट (हर एक में 3 कोच) की डिज़ाइनिंग, निर्माण, आपूर्ति, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग तक फैला है, जिसमें 15 वर्षों की फ्लेक्सकेयर परफॉर्म मेंटेनेंस सर्विसेस भी शामिल हैं, ताकि ट्रेन बेड़े की अधिकतम उपलब्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके। एल्सटॉम इन प्रोजेक्ट्स के लिए आधुनिकतम कम्युनिकेशन्स बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रेन कंट्रोल और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम भी उपलब्ध करा रहा है, जिन सभी के साथ सात वर्षों की संपूर्ण मेंटेनेंस सर्विस शामिल है। इंदौर मेट्रो लाइन पर 3-कोच के 25 ट्रेनसेट्स संचालित होंगे। अब तक इंदौर को 14 और भोपाल मेट्रो को 8 ट्रेनसेट्स डिलीवर किए जा चुके हैं। ओलिवियर लोइज़ॉन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एल्सटॉम इंडिया, ने कहा, हम बेहद उत्साहित हैं कि इंदौर मेट्रो की रेवेन्यू सर्विस शुरू होने के साथ इंदौर की जनता अब विश्वस्तरीय रेल समाधान का अनुभव कर रही है। एल्सटॉम द्वारा प्रदान की गई सिग्नलिंग और रोलिंग स्टॉक टेक्नोलॉजी न सिर्फ सुरक्षित, भरोसेमंद, कुशल और किफायती यात्रा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को और आधुनिक बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Share:

  • इंदौर : 200 आदतन ट्रैफिक के नियम तोडऩे वाले, 27 के ही लाइसेंस निरस्त हुए

    Tue Jun 3 , 2025
    अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी निरस्त होंगे कलेक्टर के सख्त निर्देश.. कंडम हो चुके वाहनों को सडक़ों से हटाया जाए इंदौर। 200 आदतन ट्रैफिक निमयों (habitual traffic rules) की धज्जियां उड़ाने वालों की सूची तैयार होने के बावजूद अब तक परिवहन विभाग (Transport Department) ने सिर्फ 27 लाइसेंस ही निस्त किए हैं। लंबे समय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved