img-fluid

जिन शिकायतों में हितग्राही पात्र नहीं है, उन्हें तुरंत बंद किया जाए-कलेक्टर

October 05, 2021

आगर मालवा। कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा के पत्रों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों के हितग्राही पात्र नहीं हैं उन्हें तुरंत बंद कर दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि विभाग स्तर पर समयावधि के पत्रों को लम्बित न रखते हुए उनका समयसीमा में निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन पर जिन विभागों की अधिक शिकायतें दर्ज है, वे सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी दो-तीन दिनों में अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा जिन विभागों की एक दो शिकायतें लम्बित है, वे तत्काल निराकरण करें।


कलेक्टर ने कहा कि जिन शिकायतों में हितग्राही पात्र नहीं है, उन्हें फोर्स क्लोज करवाएं। जो शिकायतें फोर्स क्लोज के लिए प्राप्त हुई है, उनकी जानकारी उस क्षेत्र के सुशासन सेक्टर अधिकारी को दी जाए, ताकि वह शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर, मौके पर पंचनामा तैयार करवाएं, जिससे शिकायतों को शासन स्तर से फोर्स क्लोज करवाई जा सके। बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों की निरन्तर निगरानी कर, उन्हें कुपोषण से मुक्त करें। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों में भ्रमण कर आंगनवाड़ी एवं स्कूल में पेजयल व्यवस्था देखें। जिले के शत-प्रतिशत स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवनों में पेयजल की अच्छी व्यवस्था होना चाहिए। जिन जगहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है, उनकी जानकारी पीएचई विभाग को दी जाए, ताकि पेयजल की व्यवस्था करवाई जा सकें।

Share:

  • भस्मारती में बढ़ रही भीड़..800 की सीमा बढ़ सकती है

    Tue Oct 5 , 2021
    उज्जैन। 11 सितम्बर से करीब 18 महीने बाद शुरु हुआ महाकाल की भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए निश्चित संख्या रखी गई थी लेकिन अब भस्मारती में भी अधिक भीड़ नजर आने लगी है। मंदिर समिति इसमें अनुमति बढ़ाने का निर्णय ले सकती है। उल्लेखनीय है कि भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरु करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved