img-fluid

‘हर कानून के साथ संवैधानिकता की धारणा जुड़ी’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

December 16, 2024

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि हर कानून के साथ संवैधानिकता की धारणा जुड़ी होती है। जस्टिस दीपांकर दत्ता और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने यह टिप्पणी करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। याचिका में गुजरात सरकार के अशांत क्षेत्रों में संपत्तियों पर 1991 के कानून के कुछ प्रावधानों को निलंबित करने की मांग की गई थी।


याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने पूछा, ‘कैसे एक अंतरिम आदेश के जरिए कानूनी प्रावधानों को निलंबित किया जा सकता है? हर कानून के साथ संवैधानिकता की धारणा जुड़ी होती है।’ गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने याचिका दायर कर गुजरात के संपत्ति कानून, 1991 के अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर रोक और अशांत क्षेत्रों में किरायेदारों को बेदखल किए जाने से बचाने के प्रावधानों को निलंबित करने की मांग की गई थी, लेकिन 28 अक्टूबर को गुजरात उच्च न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया था।

Share:

  • अपडेट हो जाओ, वरना लायसेंस गंवाओ

    Mon Dec 16 , 2024
    सम्पदा 2.0 पर प्रशासन का सख्त रुख मंगलवार को जवाब देने का अंतिम अवसर जबलपुर। जिले के उन 84 सर्विस प्रोवाइडर को प्रशासन ने आखिरी चेतावनी दी है। उनसे कहा गया है कि या तो वे सम्पदा 2.0 पर अपडेट हो जाएं या फिर लायसेंस गंवाने तैयार रहें। उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर से जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved