img-fluid

बॉक्स ऑफिस पर ‘बस्तर’ का हाल बेहाल, जानें ‘शैतान’-‘योद्धा’ समेत अन्य फिल्मों का हाल

March 22, 2024

मुंबई। सिनेमाघरों में एक के बाद एक लगातार कई फिल्में दस्तक दे रही हैं। ये फिल्में दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही हैं। बीते सप्ताह सिद्धार्थ मल्होत्रा स्ल्मटारर ‘योद्धा’ और अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसके साथ ही आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना दबदबा कायम रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

शैतान : अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ (Shaitaan) की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब फिल्म की कमाई कुछ दिनों से एक ही रफ्तार में आगे बढ़ रही है। ‘शैतान’ ने 14वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ अब ‘शैतान’ की कुल कमाई 114.30 करोड़ रुपये हो गई है।


आर्टिकल 370 : आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी ‘आर्टिकल 370’ (Artical 370) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा है। यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन पूरे हो गए हैं। ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी रिलीज के 27वें दिन 45 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, फिल्म ने गुरुवार यानी 28वें को 39 लाख रुपये की कमाई की, अब इसका कुल कलेक्शन 74.09 करोड़ रुपये हो गया है।

योद्धा : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी स्टारर ‘योद्धा’ (Yodha) ने 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित इस मूवी को दर्शकों और समीक्षकों दोनों के जरिए खूब सराहना मिली है। ‘योद्धा’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, गुरुवार यानी सातवें दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ ने 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.20 करोड़ रुपये है।

बस्तर द नक्सल स्टोरी : सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) ने ‘योद्धा’ के साथ यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म में अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। अदा शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही है। फिल्म ने सातवें दिन महज 26 लाख रुपये की कमाई की है। इसके चलते अब इसका टोटल 3.08 करोड़ रुपये हो पाया है।

Share:

  • PM Modi भूटान दौरे पर पहुंचे, प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बोले- आपका स्वागत है बड़े भाई

    Fri Mar 22 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर आज भूटान (Bhutan two-day tour) के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी भूटान की राजधानी थिंफू पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved