
डेस्क: हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्लेम को लेकर अब एक बड़ी और राहत भरी खबर है. अब इलाज के लिए आपको पूरे 24 घंटे अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admitted) रहने की जरूरत नहीं है. कई बीमा कंपनियां (Companies) अब सिर्फ 2 घंटे की भर्ती पर भी मेडिक्लेम (Mediclaim) दे रही हैं.ये बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि अब इलाज के तरीके बहुत तेज और आधुनिक हो गए हैं. पहले जहां मोतियाबिंद, कीमोथेरेपी या एंजियोग्राफी जैसे इलाज के लिए मरीजों को रातभर अस्पताल में रहना पड़ता था, अब ये सब कुछ ही घंटों में हो जाता है. ऐसे में 24 घंटे भर्ती रहने की पुरानी शर्त अब जरूरी नहीं रही.
कुछ हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कम समय वाले इलाज को भी कवर करना शुरू कर दिया है. ICICI लोम्बार्ड एलिवेट प्लान ने 10 लाख का कवर, सालाना प्रीमियम लगभग ₹9,195 (30 साल के व्यक्ति के लिए), केयर सुप्रीम प्लान ने 10 लाख का कवर, प्रीमियम ₹12,790 सालाना और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान 10 लाख का कवर, प्रीमियम ₹14,199 सालाना पर मिल रहा है.
अब ऐसे इलाज, जिन्हें डे-केयर प्रोसीजर कहा जाता है जैसे मोतियाबिंद ऑपरेशन, डायलिसिस, कीमोथेरेपी आदि इन पर भी आपको क्लेम मिल सकेगा. पहले सिर्फ इसलिए क्लेम नहीं मिल पाता था क्योंकि मरीज 24 घंटे अस्पताल में भर्ती नहीं रहता था. अब कम समय में इलाज कराने पर भी आपको अपनी जेब से पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे. इससे लोग समय पर इलाज करवाएंगे और आर्थिक बोझ से भी बच सकेंगे.
बीमा कंपनियां अब इलाज की आधुनिक तकनीकों को समझ रही हैं और अपनी पॉलिसी उसी अनुसार अपडेट कर रही हैं. इसका मतलब है कि अब बीमा कवर ज्यादा स्मार्ट, तेज और जरूरत के हिसाब से हो गया है.कुल मिलाकर, यह बदलाव ग्राहकों के लिए राहतभरा है और हेल्थ इंश्योरेंस को पहले से ज्यादा सुविधाजनक बनाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved