
मैकेनिक नगर से लेकर राजेंद्रनगर और कई अन्य क्षेत्रों में होगा सीमेंटकरण
इंदौर। शहर (Indore) के कई वार्डों (Ward) में सडक़ों (Road) की हालत बारिश के बाद न कवल जर्जर हो गई, बल्कि वहां रोज दुर्घटनाएं हो रही है। इसी के चलते निगम द्वारा एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नई सडक़ के निर्माण हेतु टेंडर जारी किए गए हैं। इसके अलावा कुछ मुक्तिधामों में भी कई कार्यों के टेंडर जारी हुए हैं।
मैकेनिक नगर की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर पूर्व में कई रहवासियों के साथ-साथ क्षेत्र के व्यापारियों ने भी निगम अफसरों को शिकायतें की थी। वहां बड़े वाहनों के आवागमन के कारण सडक़ों पर जगह-जगह बड़े गड््ढे हो रहे थे, जिससे कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसके बाद निगम अधिकारियों की टीम ने वहां निरीक्षण किया था और अब वहां की सडक़ का सीमेंटीकरण और कुछ हिस्सों में सडक़ का नया निर्माण किए जाने के टेंडर जारी किए गए हैं। इसी प्रकार रावजी बाजार की कई गलियों में खस्ताहाल सडक़ों को नया बनाया जाएगा। राजेंद्रनगर ब्रिज के नीचे पेबर ब्लाक और सडक़ों के काम होंगे। ओम विहार कालोनी, विदुर नगर, इंदिरा एकता नगर, सम्पत फार्म के साथ-साथ कई इलाकों मे सीमेंटीकरण के एक दर्जन से ज्यादा टेंडर जारी किए गए है। वहीं लिम्बोदी के शिवधाम मुक्तिधाम में जीर्णोद्धार के कई कार्य 81 लाख रुपये से होंगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अभी शहर के मध्य क्षेत्र और कई अन्य वार्डों में भी खस्ताहाल सडक़ों को सुधारने और सीमेंटीकरण के दूसरे चरण में भी कई टेंडर जारी किए जाना है। इनमें खासकर मुख्य मार्गों की सडक़ों को भी शामिल किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved