img-fluid

इतिहास में दफन हो जाएगी कांग्रेस, सुधांशु त्रिवेदी बोले- पार्टी का मुगल साम्राज्य जैसा हश्र होगा

December 15, 2025

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) द्वारा रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ (‘Vote thieves, leave the throne!’) रैली में BJP पर तीखा हमला करने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने पलटवार करते हुए नेहरू परिवार (Nehru family) की तुलना बाबर के वंश से की. बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस इतिहास के पन्नों में ठीक उसी तरह दफन हो जाएगी, जैसे मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में मुगल साम्राज्य का पतन हुआ था. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग-नक्सली एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया.

दरअसल, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ये जुबानी जंग उस वक्त शुरू हुई, जब सोशल मीडिया पर दिल्ली की रैली के कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली की ओर जाते हुए कथित तौर पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी कर रहे थे. बीजेपी ने इन नारों की कड़ी निंदा की और इसे कांग्रेस की अराजकता का प्रमाण बताया.


‘मुस्लिम लीग-नक्सली एजेंडे पर काम’
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर मोदी जी की मौत की कामना कर रहे हैं. ये दिखाता है कि मुस्लिम लीग-नक्सली एजेंडे के तहत काम कर रही कांग्रेस अराजकता का मंच बनती जा रही है.’

त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को भी अपशब्द कहे हैं, लेकिन अब जब पार्टी मोदी की ‘कब्र खुदवाने’ की बात कर रही है, तो उसका भविष्य स्पष्ट हो गया है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नियति वही होने वाली है जो ‘द लास्ट मुगल’ किताब में मुगल साम्राज्य के बारे में लिखी गई है.’

त्रिवेदी ने विस्तार से समझाते हुए कहा कि मुगल साम्राज्य में छह शासकों ने शासन किया- बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब. और छठी पीढ़ी के शासन के बाद मुगल साम्राज्य का अंत हो गया. इसी तरह कांग्रेस पर भी नेहरू परिवार के छह सदस्यों का शासन रहा है- मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी छठे व्यक्ति हैं जो वर्तमान में सत्ता का आनंद ले रहे हैं.

इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगी कांग्रेस
बीजेपी नेता ने कहा, ‘इसके बाद कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो मुगलों का हुआ था. वे लगातार ऐसी बातें कह रहे हैं जिनसे ऐसी परिस्थितियां पैदा हो रही हैं जो उन्हें इतिहास के पन्नों में दफन कर देंगी.’

उधर, कांग्रेस ने अपनी रैली में बीजेपी पर चुनावी धांधली, ईवीएम में गड़बड़ी और लोकतंत्र को कुचलने के आरोप लगाए थे. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस को आरोपों को बहुत पहले ही खारिज कर दिया है. अब बीजेपी ने कांग्रेस को परिवारवादी और अराजक करार दिया.

Share:

  • लोगों की सेहत ही नहीं, स्वास्थ्य बीमा पर भी वायु प्रदूषण का असर... शहर के हिसाब से तय होगी प्रीमियम!

    Mon Dec 15 , 2025
    नई दिल्ली। देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और कानपुर में हर साल सर्दियों के मौसम (Winter Season) में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब (Air Quality very poor) हो जाती है। कई बार हालात ‘खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच जाते हैं। अब इस बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) का असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved