img-fluid

शुक्र शनि का बना महाशक्तिशाली योग, इन चार राशिवालों की बदलेगी जिंदगी

December 13, 2025

उज्‍जैन। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार शुक्र-शनि का योग बहुत प्रभावशाली होता है. प्रेम सुख और सुंदरता के कारक ग्रह शुक्र और न्याय व कर्मफल के कारक ग्रह शनि ने एक साथ एक विशेष स्थिति में आकर शक्तिशाली योग बनाया है.



4 राशि के जातकों को अनेक लाभ

द्रिक पंचांग के अनुसार, आज शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को सुबह 06:41 बजे शुक्र और शनि ने एक दूसरे के 100° की कोणीय स्थिति में होकर ‘शतांक योग’ बनाया है. यह योग 4 राशि के जातकों के लिए अनेक लाभ के मौके दे रहा है. मेहनत का फल, धन वृद्धि से लेकर प्रेम में गहराई जैसे शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. आइए इस बारे में जानें कि किन राशि का जातकों को लाभ होगा.

वृषभ राशि

शुक्र-शनि का शतांक योग वृषभ राशि के जातकों को विशेष लाभ दे सकता है. जीवन में सुख पाने के कई मौके मिलेंगे. पैसों की आवक कई माध्यमों से होने के योग बन सकते हैं. जातकों कों मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा जिससे आत्मविश्वास में अप्रत्याशित वृद्धि होगी. जीवन में प्रेम और शारीरिक सुदरता बढ़ सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र-शनि का यह शक्तिशाली योग अति शुभ सिद्ध हो सकता है. कामकाज की रुकावटें दूर होंगी.जीवन के कई मामलों में स्थिरता आ सकती है. धन कमाने के अनेक अवसर हालिस हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा. जातक अपने किए कार्यों से सम्मान पाएंगे. मेहनत के फल के लिए धैर्य रखें.

मकर राशि

मकर राशि के लिए शुक्र शनि का शतांक योग प्रभावशाली सिद्ध हो सकती है. पैसो के मामाले में जातकों की स्थिति मजबूत हो सकती है. सफलता पाने के लिए की गई मेहनत का शुभ फल मिल सकता है. परिवार में वातावरण शांत रहेगा. बिजनेस करने वाले जातक बड़ी डील या बड़ा मुनाफा पा सकते हैं. प्रेम के रिश्ते में समझ और गहराई बढ़ेगी.

कुंभ राशि



शुक्र शनि शतांक योग का प्रभाव कुंभ राशि के जातकों पर सकारात्मक हो सकता है. व्यापार के जरिए होने वाला मुनाफा संपत्ति में वृद्धि का कारक बन सकता है. प्रेम के रिश्ते में मिठास बढ़ेगी. लंबे समय से रुकी योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. सामाज में जातकों की सकारात्मक छवि फैलेगी. सिंगल लोगों को साथी मिल सकता है.

Share:

  • MP: दो वर्षों में मिले छह लाख जॉब, तीन साल में 20 लाख को मिलेगी नौकरियां

    Sat Dec 13 , 2025
    भोपाल। मोहन सरकार (Mohan Goverment) अपने दो वर्ष पूरे कर चुकी है और अब शेष तीन वर्षों के लिए सरकार ने विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया है। सरकार ने साफ किया है कि आने वाले वर्षों में उसका मुख्य फोकस रोजगार (Employment), शहरी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर रहेगा। इन सेक्टरों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved