
इंदौर (Indore)। कल शाम विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े एक विद्युतकर्मी को बिजली का करंट लगा और वो 20 फीट नीचे आ गिरा, जिसके बाद वहां ड्यूटी कर रहे एक आरक्षक ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। घटना कल शाम जी सच्चिदानंद नृसिंह बाजार चौराहे के पास की है। बिजली विभाग का कर्मचारी पोल पर चढक़र बिजली सुधारने का कार्य कर रहा थी। इसी दौरान कर्मचारी को करंट लगा और वो झटके के साथ पोल से 20 फीट नीचे आ गिरा।

उसके गिरते ही वहां ड्यूटी कर रहे आरक्षक ऋषभ दीक्षित (डीआरपी) ने उसे देखा और तुरंत स्थिति समझ सीपीआर दिया। सीपीआर देते ही कर्मचारी की सांसें चलने लगीं। घायल कर्मचारी को तुरंत ही वहां मौजूद यातायात थाना पश्चिम प्रभारी निरीक्षक अनिता देअरवाल के वाहन से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कर्मचारी का इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही पुलिस विभाग ने सभी को सीपीआर की ट्रेनिंग दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved