
जबलपुर। भेड़ाघाट आमाहिनौता से अपने रिश्तेदार की बारात में शामिल होकर लौट रहे चार युवक तिलवारा के समीप एनएच-7 पर हादसे का शिकार हो गये। दरअसल जब युवक अपनी-अपनी बाईकों से लौट रहे थे, उसी समय एक तेज रफ्तार कंटेनर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने बताया कि आमाहिनौता निवासी 30 वर्षीय राजकुमार दुबे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने बड़े पिता के बेटे अभिषेक की बारात में मोटर साइकिल से बडख़ेरा गया था। जहां से खाना खाकर अन्य परिजनों के साथ मोटर साइकिलों से वापस लौट रहे थे। उसके आगे-आगे एक मोटर साइकिल एमपी 20 एनबी-5186 में अखिलेश ठाकुर व राजेन्द्र ठाकुर बैठे थे तो दूसरी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी-7177 में दामोदर विश्वकर्मा व हर्ष ठाकुर सवार थे। जैसे ही वे लोग तिलवारा कुम्हार मोहल्ला एनएच-7 पर पहुंचे, उसी समय सफेद रंग का कंटेनर क्रमांक एपी-23-टीए-1513 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी। जिससे अखिलेश, राजेन्द्र, दामोदर व हर्ष ठाकुर को गंभीर चोटे आ गई। सूचना पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने सभी घायलों को एम्बूलेंस से उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved