इंदौर। शिवाजी मार्केट के सामने बने नगर निगम के वर्षों पुराने मल्टीलेवल पार्किंग को मेट्रो स्टेशन के लिए तोडऩे का काम कल रात 11.30 बजे से शुरू कर दिया गया, जो 3 बजे तक चलता रहा। आज दोपहर में बचे हिस्से को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्य मेट्रो ने किसी एजेंसी की मदद से कराया और निगम की रिमूवल टीम वहां सहयोग के लिए मौजूद थी।
पिछले कई दिनों से एमजी रोड थाने के पास भाऊ शिंदे परिसर की जमीन पर मेट्रो स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। वहां के लिए जमीन का हिस्सा मेट्रो को मिल चुका है, लेकिन पिछले दिनों नगर निगम के मल्टीलेवल पार्किंग स्थल के कारण काम रुका था। निगम से यह जमीन भी मेट्रो को मिल चुकी है। इसके बाद मेट्रो के अधिकारियों ने निजी एजेंसी को मल्टीलेवल पार्किंग स्थल तोडऩे के लिए ठेका दिया था। अधिकारियों के मुताबिक कल रात 11.30 बजे एजेंसी की पूरी टीम वहां पार्किंग स्थल को तोडऩे के लिए पहुंची और सहयोग के लिए निगम की रिमूवल टीम को भी मौके पर बुलवा लिया गया था, ताकि किसी प्रकार की अड़चन आने पर टीम की मदद ली जा सके।
रात 3 बजे तक यह कार्य चलता रहा और पार्किंग स्थल का काफी हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। आज दोपहर में फिर वहां काम चलेगा और सडक़ की एक लेन बंद करने के साथ-साथ बचे हिस्से को तोडऩे का काम किया जाएगा। खाली हुई जमीन पर मेट्रो स्टेशन का कार्य भी चलेगा। वहां कुछ कार्यालय बनाए जाने की योजना है।
रातभर काम कर थके चालक जेसीबी में ही सो गए
कल रातभर मल्टीलेवल पार्किंग के हिस्सों को तोडऩे का काम जेसीबी की मदद से शुरू कराया गया था। इस दौरान वहां कई अधिकारी भी मौजूद थे। देर रात तक तोडफ़ोड़ का काम चलता रहा। आज दोपहर में भी वहां काम शुरू होना है। कई जेसीबी चालक रातभर काम करके ऐसे थक गए कि जेसीबी में ही सो गए। ऐसी हालत में दूसरे चालक काम करते रहे।
गाडिय़ों के बजाय भिक्षुकों और नशेडिय़ों का आशियाना बन गया था मल्टीलेवल पार्किंग
नगर निगम द्वारा वर्षों पहले बनाया गया मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पूरी तरह फैल हो गया था और वहां इक्का-दुक्का गाडिय़ां ही यदा-कदा पार्क होने के लिए आती थीं। शुरुआती दौर में जरूर इसके परिणाम अच्छे रहे, लेकिन बाद में रखरखाव के अभाव के चलते स्थिति बिगड़ती गई। पिछले कुछ वर्षों से पूरे पार्किंग स्थल में अराजकता थी और नशेडिय़ों के साथ-साथ भिक्षुकों के डेरे लगे रहते थे। साथ ही कई लावारिस वाहन भी वहां पटक दिए जाते थे, जबकि पास में ही एमजी रोड थाना ह
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved