
इंदौर। नगर निगम द्वारा कबाड़े में मिले सामान से कई प्रयोग अब तक किए जा चुके हैं। विभिन्न कलाकृतियां बनाने के साथ-साथ कई साइकिल रिक्शाएं बनाई जा चुकी हैं और अब इसी के तहत कबाड़ के सामान से आकर्षक फव्वारा बनाया गया, जिसे तिलकनगर चौराहे पर लगाया जाएगा। नगर निगम की हल्ला गाडिय़ों में आने वाले कबाड़ के सामान को एक ओर रखा जाता है। उनकी छंटनी कर उपयोगी सामान को ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर वर्कशाप विभाग भेजा जाता है और बाद में एनजीओ की टीमों और कई कुशल कर्मचारियों द्वारा मिलकर विभिन्न सामग्रियों से म्यूरल्स बनाने से लेकर कई प्रयोग किए जा चुके हैं।
छोटी साइकिल रिक्शाएं और कुछ अन्य चौराहों पर भी वेस्ट से बेस्ट कलाकृतियां लगाई जा चुकी हैं। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक कबाड़ के सामान से अब फव्वारा बनाया गया है, जिसे आज शाम को तिलकनगर चौराहे के सेल्फी पाइंट पर लगाया जाएगा। यह फव्वारा विभिन्न कबाड़ की सामग्रियों से तैयार किया गया है और इस पर मात्र 8 हजार रुपए का खर्च आया है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा कबाड़ में मिली कई सामग्रियों से विभिन्न कलाकृतियां बनाने के प्रयोग जारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved