img-fluid

निगम का दावा, अब तक 200 से ज्यादा मुख्य सड़कों पर हुआ पैचवर्क

November 20, 2025

  • 7 से ज्यादा टीमें हर रोज अलग-अलग स्थानों पर कर रही हंै पैचवर्क, काम पूरा करने में एक महीना और लगेगा

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने का काम हर रोज रात में किया जा रहा है और निगम का दावा है कि अब तक 200 से ज्यादा मुख्य मार्गों की सड़कों पर पैचवर्क के कार्य पूरे कर लिए गए हैं। हालांकि अभी काम पूरा होने में एक माह और लगेगा। इसके लिए 7 टीमें अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर पैचवर्क के कार्य कर रही हैं और कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए झोनलों के अधिकारियों को तैनात किया गया है।

नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से खस्ताहाल हुई सड़कों को सुधारने के काम शुरू किए गए थे। हालांकि दो से तीन बार विभिन्न कारणों के चलते काम रुक गए थे। बाद में फिर जैसे-तैसे काम शुरू कराए गए। पहले चरण में प्रमुख मार्गों की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने का काम शुरू किया गया है। इनमें अब तक मधुमिलन, बीआरटीएस, गीता भवन, दवा बाजार, शास्त्री ब्रिज के आसपास, रीगल, पलासिया, हुकमचंद घंटाघर और उसके आसपास के कई क्षेत्रों के साथ-साथ एमजी रोड की सड़कों के कई हिस्सों में ये काम पूरे कर लिए गए हैं।


नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के मुताबिक अब तक 200 से ज्यादा स्थानों पर पैचवर्क के कार्य पूरे कर लिए गए हैं और इसके लिए अलग-अलग एजेंसियों की 7 टीमें काम कर रही हैं। हर रोज झोनल अधिकारियों के बताए गए स्थानों पर टीमें रात में पहुंचकर पैचवर्क के कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही वहां हो रहे पैचवर्क की झोनलों के अधिकारियों की टीम निगरानी करती है। उनके मुताबिक अभी इस कार्य को पूरा होने में एक माह और लगेगा, क्योंकि अभी मुख्य मार्गों की सड़कों पर ही यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद वार्डों की प्रमुख सड़कों पर यह अभियान चलेगा।

Share:

  • Indore: Al-Falah University Chairman Javed Siddiqui's house in Mhow will be demolished, declared illegal.

    Thu Nov 20 , 2025
    Indore. The troubles of Al-Falah University Chairman Javed Ahmed Siddiqui continue unabated. The Mhow Cantonment Board in Madhya Pradesh has taken significant action, declaring a residential property registered in the name of Javed Ahmed Siddiqui’s family as illegal. The Board has posted a notice on the house, directing demolition of the illegal portion within three […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved