img-fluid

कोरोना का कहर, शवों के संस्कार के लिए निगम ने दी 20 टन लकड़ी

April 13, 2021

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona infection in the state) इस समय फैलता ही जा रहा है। अब तो हालत यह भी हो गए है राजधानी भोपाल के विश्राम घाटों पर कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्‍कार के लिए जगहकी कमी से लेकर लकड़ी तक कम पड़ने लगी है।



मंगलवार को इसी कमी को देखते हुए नगर निगम ने कोविड संक्रमित (Covid infected) व्यक्तियों के निधन पर उनके अंतिम संस्कार के लिए भदभदा विश्रामघाट पर 6 डम्पर लगभग 20 टन लकड़ी उपलब्ध कराई है। निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी के आदेश पर निगम की उद्यान शाखा में एकत्र लकड़ी भदभदा विश्रामघाट पर पहुंचाई है। जिससे यहां आने वाले शवों का ठीक तरह से संस्‍कार किया जा सके।

कोविड संक्रमित (Covid infected) व्यक्तियों के निधन पर उनके अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक मात्रा में लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी के आदेश पर निगम की उद्यान शाखा ने रविवार को 6 डम्पर लगभग 20 टन लकड़ी भदभदा विश्रामघाट पर पहुंचाने की कार्यवाही की। कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण काल कवलित होने वाले व्यक्तियों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्रामघाट पर किए जाने के कारण यहां लकड़ी की आवश्यकता को देखते हुए निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने निर्देशित किया कि भदभदा विश्रामघाट पर निगम की उद्यान शाखा में एकत्र लकड़ी उपलब्ध कराई जाए ताकि अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की कमी न हो।

Share:

  • महाराष्‍ट्र में कल रात आठ बजे से 'मिनी लॉकडाउन', CM Uddhav Thackeray ने किया ऐलान

    Tue Apr 13 , 2021
    मुंबई। महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) मंगलवार को ऐलान किया है कि महाराष्ट्र में बुधवार रात 8 बजे से सख्त पाबंदियां लागू होंगी. पाबंदियों को देखते हुए इसे ‘मिनी लॉकडाउन’ कहा जा सकता है। सीएम ने कहा कि कल से ‘ब्रेक द चेन अभियान’ शुरू होगा. महाराष्ट्र में जरुरी सेवाएं छोड़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved