img-fluid

बीआरटीएस तोडऩे के लिए चौथी बार निगम ने जारी किया टेंडर

August 08, 2025

  • अब किया है प्रावधान, निगम की डिमांड से कम राशि का भी दे सकते हैं ऑफर

इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा बीआरटीएस के बस लेन के कॉरिडोर को तोडऩे के लिए चौथी बार टेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार पहली बार टेंडर में यह प्रावधान किया गया है कि नगर निगम द्वारा तय की गई कीमत से कम राशि का भी ऑफर दिया जा सकता है।

बीआरटीएस के कॉरिडोर को तोडऩा भी नगर निगम के गले की हड्डी बन गया है। अब तक तो नगर निगम के पास निर्माण कार्यों को अंजाम देने के लिए ठेकेदारों की बेरुखी की स्थिति बन रही थी। अब पहली बार तोडफ़ोड़ के काम को अंजाम देने में भी ठेकेदार बेरुखी दिखा रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि इस तोडफ़ोड़ से निकलने वाले अटाले का मालिक तोडफ़ोड़ करने वाला ठेकेदार ही होगा और नगर निगम को इस अटाले की कीमत के रूप में 3.68 करोड़ रुपए की राशि चाहिए। निगम द्वारा लगाई गई इस शर्त के कारण ही पिछले तीनों टेंडर फेल हो गए हैं।

अब नगर निगम द्वारा चौथी बार इस कार्य का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार पहली बार इस टेंडर में नगर निगम द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई ठेकेदार चाहे तो निगम द्वारा बताई गई राशि 3.68 करोड़ से कम राशि का भी ऑफर कर सकता है। ध्यान रहे कि पिछली बार एक ठेकेदार द्वारा करीब 1.5 करोड़ रुपए की राशि का ऑफर निगम को किया गया था। उस टेंडर को नगर निगम द्वारा नामंजूर कर दिया गया। उसके पीछे कारण यही था कि तय की गई राशि से कम राशि का टेंडर लेने का कोई प्रावधान उस समय टेंडर की शर्तों में शामिल नहीं था। इस तरह के प्रावधान को अब टेंडर की शर्त में लिया गया है। बीआरटीएस की बीम, रैलिंग और बस स्टैंड को तोडऩा इस टेंडर में रखा गया है। अब यह टेंडर 18 अगस्त को खोला जाएगा।

Share:

  • 'शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर देश से माफी मांगें', राहुल को चुनाव आयोग की दो टूक

    Fri Aug 8 , 2025
    नई दिल्ली . कांग्रेस सांसद (Congress MP) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने पलटवार किया है। राहुल ने बीते दिन चुनाव आयोग पर वोट चोरी और भाजपा (BJP) से मिलीभगत का आरोप लगाया था। इस पर चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved