img-fluid

रातोरात पोस्टर-बैनर लगाए सुबह-सुबह निगम ने हटाए

July 15, 2023

शहर कांग्रेस अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरा राजबाड़ा क्षेत्र होर्डिंग पोस्टरों से पट गया था

इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष (City Congress President) के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजबाड़ा (Rajwada) क्षेत्र में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर-बैनर हटाने के लिए आज नगर निगम की टीम ने सुबह-सुबह अभियान चलाया और करीब 250 से 300 पोस्टर-बैनर जब्त कर लिए। कल देर रात कांग्रेसियों ने वहां अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर-बैनर लगाए थे।


विभिन्न बड़े आयोजनों के दौरान कई प्रमुख चौराहों और राजबाड़ा से लेकर प्रमुख इमारतों पर होर्डिंग, पोस्टर-बैनर लगा दिए जाते हैं, जिन्हें हटाने का काम निगम की टीमें लगातार करती हैं। कुछ जगह कावड़ यात्राओं के होर्डिंग-पोस्टर भी लगे थे, जिन्हें कल रात हटाने की कार्रवाई की गई थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक कई जगह से होर्डिंग, पोस्टर,-बैनर हटाए गए थे। वहीं आज सुबह निगम की रिमूवल टीमों ने राजबाड़ा, कृष्णपुरा, यशवंत रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए शहर कांग्रेस अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के पोस्टर,-बैनर, झंडे हटा दिए। करीब 250 से 300 पोस्टर-बैनर जब्त कर निगम के गोडाउनों में भेेजे गए हैं। कई अन्य स्थानों पर भी निगम की टीमें झंडे, पोस्टर-बैनर हटाने की कार्रवाई के लिए रवाना हुई हैं

Share:

  • उजाड़ हो रहा मेघदूत फिर संवारेगा निगम

    Sat Jul 15 , 2023
    20 साल पहले आईडीए ने संवारा था, उसके बाद से हाल बेहाल इंदौर। कभी शहर के सबसे बड़े पार्क के रूप में पहचाने जाने वाले मेघदूत उपवन (Meghdoot Upvan) की हालत खस्ता है। वहां अव्यवस्थाओं के चलते रहवासियों से लेकर कई लोगों ने शिकायतें की थीं। अब नगर निगम उसे संवारने के लिए योजना तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved