img-fluid

4 नए फुट ओवरब्रिज बनाएगा निगम

July 30, 2025

  • कर्बला मैदान से जीडीसी, दवा बाजार, विशेष हॉस्पिटल और एमवाय के सामने प्रस्तावित, टेंडर के जरिए ठेकेदार फर्मोंसे बुलवाए प्रस्ताव
  • तीन पुराने 10 साल के लिए ठेके पर देंगे

इंदौर। शहर में एक दर्जन फुट ओवरब्रिज बनाने का दावा बीते कई सालों से नगर निगम कर रहा है, मगर उसे अधिकांश जगह इसके लिए जमीनें ही नहीं उपलब्ध हो रही है। अब चार स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए ठेकेदार फर्मों की तलाश की जा रही है। वहीं तीन पुराने ब्रिज 10 साल के ठेके पर भी दिए जाएंगे। नगर निगम के यातायात विभाग ने चार नए फुट ओवरब्रिजों को बनवाने के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किए हैं, जो कि डिजाइन, बुल्ट, ऑपरेट और ट्रांसफर सिस्टम से बनवाए जाएंगे। वहीं तीन जो पुराने फुट ओवरब्रिज बने हैं उनको भी 10 साल तक रख-रखाव के लिए ठेके पर देंगे और 5 साल तक इस लाइसेंस की अवधि फिर बाद में बढ़ाई भी जा सकेगी। हालांकि नगर निगम ने यह दूसरी मर्तबा टेंडर बुलाया है।

पहली बार में कोई ठेकेदार फर्म मिली ही नहीं। निगम का कहना है कि कर्बला से कलेक्ट्रेट रोड पर एक पुराना फुट ओवरब्रिज तो बना हुआ है। हालांकि यह इतना उपयोगी साबित नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर कर्बला से जीडीसी कॉलेज की ओर के लिए नया फुट ओवरब्रिज बनवाया जाएगा। इसी तरह दवा बाजार क्षेत्र में भी फुट ओवरब्रिज निर्माण की संभावना तलाशी जा रही है। दूसरी तरफ एमवाय अस्पताल के सामने भी फुट ओवरब्रिज बनवाया जाएगा, क्योंकि मरीजों के परिजनों को सडक़ के दूसरी ओर दवा दुकानों पर आना-जाना पड़ता है।


इसलिए एमवाय से लेकर सामने की तरफ फुट ओवरब्रिज बनेगा। इसी तरह एक फुट ओवरब्रिज विशेष जुपिटर हॉस्पिटल के सामने बनाया जाएगा। वहीं जो पुराने तीन फुट ओवरब्रिज वर्तमान में मौजूद हैं उनके रख-रखाव का ठेका भी दिया जाएगा। इनमें एक फुट ओवरब्रिज छप्पन दुकान से अपोलो टॉवर की ओर निर्मित है, तो दूसरा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बना है और तीसरा फुट ओवरब्रिज अपोलो टॉवर से छप्पन दुकान से छप्पन दुकान की ओर बना हुआ है।

Share:

  • 'यूट्यूब पर जाइए, देखिए किसका हो रहा अंतिम संस्कार', ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बोले एस जयशंकर

    Wed Jul 30 , 2025
    नई दिल्ली: एस जयशंकर (S Jaishankar) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के हंगामे पर कहा कि जिसको भी ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता पर शक है वो यूट्यूब पर जाएं और देखें किसका अंतिम संस्कार हो रहा है. विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर भारत के जवाब को पूरी दुनिया ने देखा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved