img-fluid

इमारतों में बने बैसमेंट पर आज भी चले निगम के हथौड़े

March 06, 2025

  • खजूरी बाजार में भी होगी कार्रवाई
  • सुबह-सुबह तलघर में बनी दुकानों को सुभाष चौक क्षेत्र में तोडऩे की कार्रवाई शुरू

इन्दौर। नगर निगम की रिमूव्हल टीम ने आज फिर इमारतों के तलघर में बनी अवैध दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई जारी रखी। सुभाष चौक क्षेत्र में बनी इमारत के तलघर में बनाई गई 7 से 8 दुकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसके अलावा खजूरी बाजार और कुछ अन्य बाजारों में भी कार्रवाई की जाएगी। निगम अब लगातार सभी झोनों के अंतर्गत तलघर में पार्किंग की जगह हुए निर्माणों को ढहाने में जुटा हुआ है।

इससे कुछ माह पहले नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई का अभियान चलाया था और कई बड़े शोरूम से लेकर माल के बैसमेंट में किए गए कब्जे हटाए गए थे। अब दूसरे चरण में नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर फिर से यह अभियान दो दिन पहले शुरू किया है और इसके तहत कल भी कई प्रमुख बाजारों मेंबनाई गई इमारतों के बैसमेंट में पार्किंग की जगह हुए कब्जे, कोचिंग सेंटर, दुकानें, शोरूम तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। कुछ जगह कार्रवाई के लिए नोटिस दिए गए थे। आज सुबह नगर निगम का रिमूव्हल अमला सुभाष चौक क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा, वहां बनाई गई इमारत में तलघर में कई दुकानें बना ली गई थी और उन्हें किराए पर दे दिया गया था।


इन दुकानों में अधिकांश में रेडिमेड कपड़ों के कार्य होते थे। अधिकारियों के मुताबिक करीब 7 से 8 दुकानें हैं और यह इमारत कैलाश कौशल, शशी अशोक बंसल के नाम से है। सुबह-सुबह निगम की टीम ने जैसे ही तोडफ़ोड़ की तो कई दुकानदारों को इसकी भनक लगी और वह हड़बड़ाते हुए वहां पहुंचें, तब तक निगम की टीम कई दुकानों के हिस्से तोड़ चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक वहां पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थी। इस कार्रवाई के बाद खजूरी बाजार और माणक चौक में भी बनी कई इमारतों के बैसमेंट में कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

तोडफ़ोड़ का काम रिमूव्हलकर्मियों की मदद से
अब तक निगम द्वारा खुले हिस्से में बाधक निर्माणों को तोडऩे का काम जेसीबी पोकलैन की मदद से किया जाता था, लेकिन बैसमेंट में किए गए अवैध निर्माणों को तोडऩे के लिए निगम की रिमूव्हल और मजदूरों की मदद लेकर तोडफ़ोड़ कर रहे हैं।

Share:

  • चीन के डॉक्टरों ने की ऐसी सर्जरी, खड़े होकर चलने लगा लकवा का मरीज

    Thu Mar 6 , 2025
    डेस्क: एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचिए जिसे डॉक्टरों ने कह दिया हो कि वह अब कभी चल नहीं पाएगा. जिसकी दुनिया व्हीलचेयर तक सीमित हो चुकी हो. ऐसे में अगर वह महज 24 घंटे में फिर से खड़ा हो जाए और अपने पैरों से चलने लगे, तो क्या यह किसी चमत्कार से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved