img-fluid

साइकिल से शहर में घूम रहे निगमायुक्त ने कर्मचारियों को वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी दी

April 17, 2023

उज्जैन। नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह शहर की सफाई व्यवस्था देखने हेतु सोमवार को साइकिल से औचक निरीक्षण करने हेतु निकले। आयुक्त द्वारा फ्रीगंज चौपाटी से लेकर नानाखेड़ा, इंदौर रोड, हरिफाटक ब्रिज तक लेकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को सड़कों पर अतिक्रमण दिखा। इन क्षेत्रों में ठेलो, गुमटियों वालों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण सफाई व्यवस्था भी समुचित रूप से नहीं हो पाती है, साथ ही मुख्य मार्ग होने के कारण यहाँ सफाई व्यवस्था चाकचौबंद होना चाहिए।


आयुक्त द्वारा संबंधित झोन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोबारा जब निरीक्षण हो इस प्रकार की खामियाँ नहीं होना चाहिए, अन्यथा वेतन वृद्धि रोकने जैसी सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी यह निर्देशित किया कि गर्मी का समय है प्रात: 6 बजे से सफाई मित्र फील्ड में उपस्थित होकर सफाई व्यवस्था का कार्य पूर्ण करेंगे। इसी के साथ यह भी निर्देशित किया कि कमर्शियल क्षेत्रों में रात्रिकालीन विशेष रूप से सफाई करवाई जाए जिससे सुबह सड़कें साफ एवं स्वच्छ दिखे। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आशीष पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।

Share:

  • महाकालेश्वर मंदिर से 22 अप्रैल को निकलेगी परशुराम दर्शन यात्रा

    Mon Apr 17 , 2023
    ब्राह्मण संगठन की बैठक में लिया निर्णय-20 अप्रैल को ब्रह्म सम्मेलन होगा जिसमें 5 हजार लोग शामिल होंगे उज्जैन। परशुराम ब्राह्मण संगठन द्वारा अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर महाकालेश्वर मंदिर से परशुराम दर्शन यात्रा निकाली जाएगी। इसके पूर्व 20 अप्रैल को ब्रह्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 5 हजार से अधिक समाजजन शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved