
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पिछले साल सितंबर में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड विटारा लेकर आई. इसके लिए बुकिंग जुलाई 2022 में लेनी शुरू कर दी गई थीं. इस मध्यम आकार की हाइब्रिड एसयूवी को अब तक 1.20 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने जनवरी 2023 तक ग्रैंड विटारा की 32,000 से अधिक यूनिट डिलीवर की हैं. कंपनी ने सितंबर 2022 में इसकी 4,769 यूनिट, अक्टूबर 2022 में 8,052 यूनिट, नवंबर 2022 में 4,433 यूनिट, दिसंबर 2022 में 6,171 यूनिट और जनवरी 2023 में 8,662 यूनिट बेची हैं. फिलहाल, इस पर काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रैंड विटारा को अभी तक (22 फरवरी, 2023 तक) 1,22,437 बुकिंग मिली हैं और कुल 32,087 यूनिट इस साल जनवरी तक डिलीवर की गई हैं. कंपनी की ओर से बताया गया कि वर्तमान में पेंडिंग ऑर्डर 90,350 यूनिट के हैं. मारुति ग्रैंड विटारा के लिए वेटिंग पीरियड दो महीने से लेकर नौ महीने तक का है, जो चुने गए वेरिएंट और डीलरशिप के स्थान पर निर्भर करता है.
गौरतलब है कि मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के अलावा सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. यह 5 सीटर कार है. इसका 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप 103पीएस पावर, 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप 116पीएस पावर और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी सेटअप 87.83 पीएस पावर जनरेट करता है. यह सीएनजी पर 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल तक का माइलेज ऑफर कर सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved