
डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के घातक ड्रोन हमले के बाद रूस (Russia)-यूक्रेन युद्ध (War) के मायने बदल गए हैं. जहां NATO देश रूस खतरे से निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं उत्तर कोरिया (North Korea) के किम जोंग (Kim Jong) का एक बार फिर पुतिन प्रेम सामने आया है. उत्तर कोरिया तीन साल से ज्यादा समय से यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान मास्को के मुख्य सहयोगियों में से एक बन गया है, जिसने रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र से यूक्रेनी सेना को बाहर निकालने में क्रेमलिन की मदद करने के लिए हजारों सैनिकों और हथियारों से भरे कंटेनर भेजे हैं.
[relppost]
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर किम ने रूस के सीनियर सिक्योरिटी अधिकारी सर्गेई शोइगू से मुलाकात के बाद किम ने कहा कि प्योंगयांग यूक्रेनी मुद्दे के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर रूस के रुख और उसकी विदेश नीतियों का बिना शर्त समर्थन करेगा. उत्तर कोरिया ने यकीन दिखाया कि रूस हमेशा की तरह न्याय के पवित्र मामले में निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों देशों ने संबंधों को गतिशील रूप से विस्तारित करने पर सहमति जताई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved