img-fluid

‘देश स्वच्छता पर दे रहा ध्यान’, PM मोदी ने शेयर किया श्रमदान का Video

October 01, 2023

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देशभर में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत लोगों ने श्रमदान किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं और आम लोगों ने जगह-जगह साफ-सफाई की. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में अपने श्रमदान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयनपुरिया भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर श्रमदान का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है.’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी.

Share:

  • करनी सेना का फिर एक बार 08 अक्टूबर को भोपाल में आंदोलन | Karni Sena's once again Movement in Bhopal on 08 October

    Sun Oct 1 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved