img-fluid

देश को चाहिए ट्रंप जैसा नेता, नेतन्याहू पर बरसे इजरायली सांसद

June 26, 2025

तेलअवीव। गाजा युद्ध को लेकर इज़रायली सरकार (Israeli Government) के भीतर ही गंभीर असहमति उभरने लगी है। क्नेसट फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन और यूनाइटेड टोरा ज्यूडाइज़्म पार्टी के सांसद मोशे गाफनी (MP Moshe Gafni) ने बुधवार को एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की रणनीति पर खुला सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि इज़राइल गाजा में किसलिए लड़ रहा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि देश को डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेता की जरूरत है और इजरायल को अभी तक यह सौभाग्य नहीं मिल पाया है।


द जेरुशलम पोस्ट के मुताबिक, गाफनी ने कहा, “मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि इसकी ज़रूरत क्या है? हम वहां क्या हासिल करना चाहते हैं जिसकी कीमत हमारे सैनिकों की जान से चुकानी पड़ रही है?” यह टिप्पणी गाफनी ने मंगलवार को गाजा में मारे गए सात इजरायली सैनिकों के संदर्भ में दी।


ट्रंप जैसा नेता चाहिए
उन्होंने आगे कहा, “यहां किसी डोनाल्ड ट्रंप जैसी शख्सियत की जरूरत थी, जो आकर कहे कि हम बंधकों को वापस ला रहे हैं, इस सब को रोक रहे हैं और सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। लेकिन लगता है कि अभी तक हमें वह सौभाग्य नहीं मिला है।”
बंधकों के परिजन भी नेतन्याहू के खिलाफ
गाजा में इतने महीनों से फंसे बंधकों के परिजनों ने मोशे गाफनी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “आज के कठिन समय में उन्होंने सच को साफ शब्दों में, बिना किसी चालाकी के कहा है। गाजा युद्ध अब एक उद्देश्यहीन स्थिति में पहुंच चुका है, जिसे बिना ठोस योजना के लड़ा जा रहा है।”

परिजनों ने आगे कहा, “सप्ताह की शुरुआत एक बड़ी इजरायली सैन्य सफलता से हुई थी, लेकिन अब तक सात बहादुर सैनिक मारे जा चुके हैं – यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। अब वक्त है सच्चाई से बोलने का -बंधकों को वापस लाओ, युद्ध खत्म करो। यही एकमात्र सही रास्ता है, यही असली जीत होगी।”

गाफनी के बयान पर बवाल
दूसरी ओर, सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी और फार-राइट पार्टी ओत्ज़मा येहुदीत ने गाफनी के बयान की कड़ी आलोचना की। पार्टी की ओर से कहा गया, “गाफनी के बयान वामपंथी नेता मोशे यालोन की भाषा जैसे हैं और इससे इज़राइल की सुरक्षा और हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों को ठेस पहुंची है।” उन्होंने गाजा में चल रहे युद्ध को “आधुनिक अमालेक यानी हमास के खिलाफ पवित्र युद्ध” बताया और कहा कि “जो सात योद्धा मारे गए, उन्होंने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया और उनकी शहादत हमें जीत की ओर प्रेरित करती है।”

Share:

  • हाईवे पर टोल भरने तक सीमित नहीं रहेगा FASTag, चार्जिंग-बीमा तक के भुगतान की होगी सुविधा...

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) अब FASTag को सिर्फ हाईवे पर टोल भरने (Paying toll on highway) तक सीमित नहीं रखना चाहती। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री यह पता लगा रहा है कि कैसे इसी FASTag का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric trains) को चार्ज करने, पार्किंग फीस देने और यहां तक कि वाहन बीमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved