img-fluid

नई टैक्स व्यवस्था से नागरिकों के साथ देश भी होगा सशक्त: शिवराज

August 13, 2020
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को देश में एक नए टैक्स प्रोग्राम की लॉन्चिंग की, जिसे ‘पारदर्शी टैक्स व्यवस्था- ईमानदारों को सम्मान’ नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस नयी टैक्स व्यवस्था से नागरिकों से साथ देश भी सशक्त होगा।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि -‘भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘पारदर्शी टैक्स व्यवस्था- ईमानदारों को सम्मान’ की नई व्यवस्था के माध्यम से देशवासियों को सशक्त किया है। इस नई व्यवस्था से नागरिकों के साथ देश भी सशक्त होगा। ऐसे अभिनव प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत का  स्वप्न शीघ्र साकार होगा।’
 
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘पारदर्शी टैक्स व्यवस्था- ईमानदारों को सम्मान’ में जनसाधारण के साथ उच्च आय वर्ग को भी सुखद अनुभूति होगी। अब ‘विवाद से विश्वास’ जैसी योजना से ज्यादातर मामले सहज ही सुलझ जायेंगे।’ उन्होंने कहा है कि इस नये टैक्स सिस्टम के शुभारंभ के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। आम आदमी को जहां 5 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना है, तो वहीं बाकी स्लैब में पहले की तुलना में काफी राहत हुई है। देश इस नई व्यवस्था का स्वागत करता है!’

Share:

  • राजमंड्री सेन्ट्रल जेल में 252 कैदी और 24 स्टाफ कोरोना संक्रमित

    Thu Aug 13 , 2020
    पूर्वी गोदावरी (आंध्र प्रदेश)|राजमंड्री सेंट्रल जेल में 252 कैदियों की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य सरकार सभी कैदियों के उपचार के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रशासन कैदियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए जेल के डॉक्टर के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved