img-fluid

देश को आज मिलेगा पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर, एक साथ दाग सकता है कई मिसाइलें

October 03, 2022

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) को आज यानि सोमवार को देश में विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल होने जा रहा है। इसके शामिल होने से भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत में और वृद्धि होगी। यह लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर कई मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।

आपको बता दें कि आज भारतीय वायुसेना (IAF) देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH) को आज औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी। इससे वायुसेना की ताकत में और बढ़ोतरी होगी, क्योंकि यह मल्टिपर्पज हेलिकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है। एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और इसे प्राथमिक रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है।



जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर को जोधपुर स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की उपस्थिति में शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि नये हेलिकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना के युद्ध कौशल को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘मैं कल, तीन अक्टूबर को पहले स्वदेश विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकाप्टरों (एलसीएच) को शामिल करने के समारोह में भाग लेने के लिए जोधपुर, राजस्थान जाऊंगा। इन हेलिकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना के युद्ध कौशल को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए उत्सुक हूं।’

गौरतलब है कि इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCA) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपए में खरीदने की मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 10 हेलिकॉप्टर वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए होंगे।

Share:

  • मार्केट में धूम मचाने आ रहा Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन, इन जबरदस्‍त खूबियों से होगा लैस

    Mon Oct 3 , 2022
    नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्‍द ही बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन पेश करने वाली है. अब Samsung Galaxy A14 को लीक हुए रेंडर में स्पॉट किया गया है. तस्वीरों को विश्वसनीय टिपस्टर ओनलीक्स द्वारा Giznext के सहयोग से शेयर किया गया है. रेंडरर्स से स्मार्टफोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved