img-fluid

देश का डाटा सेंटर उद्योग निवेशकों के लिए बन रहा है आकर्षण, पहली छमाही में 21 अरब डॉलर का निवेश

December 06, 2023

नई दिल्ली। देश (Country) में डाटा सेंटर उद्योग (data center industry) में लगातार तेजी देखी जा रही है और यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक क्षेत्र बन गया है। निवेशकों ने चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान डाटा सेंटर बाजार में 21.4 अरब डॉलर के निवेश (Investment) की प्रतिबद्धता जताई है।

सीबीआरई की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, हालिया वैश्विक चुनौतियों के बावजूद इस क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बढ़ी हुई है। भारत में डाटा सेंटर की क्षमता 2020 से दोगुनी होकर 2023 की पहली छमाही तक 880 मेगावॉट तक पहुंच गई। इसके 2023 अंत तक 1,048 मेगावॉट पहुंचने की उम्मीद है।


तेज डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में सुधार, 5जी, कृत्रिम मेधा (एआई), ब्लॉकचेन और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के कारण भारत में डाटा सेंटर उद्योग में लगातार निवेश आ रहा है।

सीबीआरई के अध्यक्ष एवं सीईओ (भारत-दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया व अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा, 2018 से 2023 की पहली छमाही तक भारत ने 35 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है। निवेश प्रतिबद्धता हासिल करने वाले शीर्ष राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं।

Share:

  • Election Result: राजस्थान की 13 सीटों पर नोटा को मिले हार-जीत के अंतर से अधिक वोट

    Wed Dec 6 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) में 13 सीटें ऐसी रहीं, जहां नोटा ने नतीजों को काफी हद तक प्रभावित (NOTA affected the results) किया। इन सीटों पर नोटा के वोट हार-जीत के अंतर से अधिक (NOTA votes more than margin victory or defeat) रहा। अगर नोटा को चुनने वालों ने किसी प्रत्याशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved