img-fluid

बनेगा देश का पहला लक्‍जरी रेलवे स्‍टेशन, जिसकी पटरियों के ऊपर होगी सड़क

February 04, 2021

नई दिल्‍ली। भारत का पहला ऐसा रेलवे स्‍टेशन बनने जा रहा है जिसके आगे आलीशान एयरपोर्ट भी फेल होंगे। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन (New Delhi Railway Station) को कुछ ऐसा ही भव्‍य बनाने की योजना पर काम चल रहा है। करीब 6500 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होने जा रहा यह रेलवे स्‍टेशन भारत का सबसे शानदार रेलवे स्‍टेशन होगा।

पीपीपी प्रोजेक्‍ट के रूप में तैयार होने जा रहे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए RFQ यानी रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन बिड खोल दिया गया है। जिसमें देश-विदेश की 9 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इन कंपनियों में GMR और अडानी ग्रुप भी शामिल हैं। बेहद ख़ास बात यह है कि इतने प्राइवेट प्लेयर्स ने देश के कई एयरपोर्ट को लेकर भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है।


रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (rail land development authority) के वीसी वेद प्रकाश बताते हैं कि यह परियोजना डेवलपर को उनको कमाई के कई मौके भी देगी जिसमें, 60 साल के लिए रियल एस्टेट राइट्स से मिलने वाली कमाई भी शामिल है। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एरिया में 40 मंजिल ऊंचा टावर बनाया जाएगा। जहां ऑफ़िस, 5 स्टार होटल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स तैयार किया जाएगा।

यह देश का पहला लक्‍जरी रेलवे स्‍टेशन होगा। इसके साथ ही नई दिल्‍ली के सबसे खास मार्केट कनॉट प्लेस से क़रीब होने की वजह से इन इलाकों को कनॉट प्लेस को टक्कर देने वाला भी बनाया जाएगा। सबसे ख़ास बात ये होगी कि इस योजना में नई दिल्ली स्टेशन की पहली मंजिल पूरी तरह सड़क के लिए होगी और सड़कों का ये जाल पूरे इलाके को ट्रैफिक फ्री कर देगा।

[rlpost]

ये सभी 4 और 6 लेन की सड़कें होंगी जो कनॉट प्लेस को सीधा पहाड़गंज और आसपास के इलाकों से जोड़ेंगी ताकि यह पूरा इलाका ट्रैफिक फ्री हो सके। यहां पैदल चलने वालों से लेकर साइकिल, कार और बसों से लिए भी लेन और सड़कें तैयार की जाएंगी। इलाके को विकसित करने की योजना कुछ इस तरह बनाई गई है कि यहां कभी भी ट्रैफिक जाम न हो और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मुसाफिरों या ट्रेन ऑपरेशन पर कोई फर्क न पड़े।

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के रीडवलपमेंट के लिए नौ कंपनियों ने आवेदन किया है। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए नौ कंपनियों ने आवेदन किया है। इस योजना में इन प्राइवेट कंपनियों ने दिलचस्‍पी दिखाई है। अरबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी, अदानी रेलवे ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, बीआईएफ़ IV इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग (डीआईएफ़सी) प्राइवेट लिमिटेड,आईएसक्यू एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड, एंकोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स लिमिटेड, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, जीएमआर हाईवेज लिमिटेड, ओमैक्स लिमिटेड और एल्पिस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Share:

  • पश्चिम बंगाल में शनिवार से यात्रियों के लिए शुरू होंगी 3 स्पेशल ट्रेन सेवाएं

    Thu Feb 4 , 2021
    नई दिल्ली । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेल पश्चिम बंगाल में तीन यात्री स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरु करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से राजधानी कोलकाता व उत्तरी बंगाल के बीच कनैक्टिविटी बढ़ेगी, तथा इन क्षेत्रों के निवासियों को सस्ते, व सुरक्षित परिवहन का लाभ मिलेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved