
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस (Vande Bharat Sleeper Express) को लेकर पिछले कई सालों से काम कर रही है। अब यह ट्रेन पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन को आरामदायक यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन में यात्रियों को आराम के साथ सभी सुविधाएं भी मिलेंगी।
रेलवे की दिवाली से ठीक पहले इस ट्रेन को शुरू करने की योजना है। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रेलवे के मुताबिक, शुरुआत में ये ट्रेन प्रयागराज होते हुए दिल्ली और पटना के बीच चलेगी। इस यात्रा को पूरा करने में इस ट्रेन को 11.5 घंटे का समय लगेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved