
नई दिल्ली। मौद्रिक नीति की समीक्षा को लेकर आरबीआई द्वारा बुलाई गई बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था को तो मजबूत बताया गया है, लेकिन महंगाई लक्ष्य से ज्यादा होने का अनुमान जताते हुए कहा कि यह दर 5 फीसदी से ज्यादा हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में बताया कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अच्छी हालत में है। लेकिन अगले वर्ष 2024 में महंगाई दर 5 फीसदी से ज्यादा होने का अनुमान है।
जीडीपी घटी भी तो अमेरिका और चीन से बेहतर
विश्व बैंक द्वारा आरबीआई के अनुमानित भारत की विकास दर 6.6 फीसदी को घटाकर 6.3 फीसदी होने के अनुमान के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत की स्थिति को अमेरिका और चीन से बेहतर बताया, क्योंकि चीन की विकास दर 6 फीसदी है तो अमेरिका की विकास दर 5.8 फीसदी है। दोनों की विकास दर से भारत की विकास दर ज्यादा रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved