img-fluid

कोर्ट ने 4 बार आदेश दिया… मद्रासी कैंप पर हुए बुलडोजर एक्शन पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

June 08, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में झुग्गियों (Slums) पर बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों कोर्ट (Court) के आदेश के बाद मद्रासी कैम्प (Madrasi Camp) में कार्रवाई की गई थी. यहां सैकड़ों मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. इस मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर हमला बोला था. यही कारण है कि इस पर सियासत तेज हो चली है. इस बीच आज रविवार को नेहरू कैंप पहुंची रेखा गुप्ता का बयान सामने आया है.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैंने साफ कहा है कि अगर कोर्ट ने कुछ आदेश दिया है तो न तो सरकार और न ही प्रशासन कुछ कर सकता है. मद्रासी कैंप को गिराने का सच यह है कि यह बारापुला नाले के किनारे बनाया गया था. कोर्ट ने इस झुग्गी बस्ती को हटाने के लिए चार बार आदेश दिया था ताकि नाले की सफाई के लिए मशीनें लगाई जा सकें. नहीं तो दिल्ली में फिर से 2023 जैसी बाढ़ देखने को मिलेगी.


सीएम ने कहा कि कोई भी कोर्ट के आदेश की अवहेलना कोई नहीं कर सकता है. उस कैंप के निवासियों को घर आवंटित करके वहां शिफ्ट कर दिया गया है. दिल्ली में तीन जगहों पर कार्रवाई की गई, जिसमें रेलवे ट्रैक के पास बनी झुग्गी बस्ती भी शामिल है. रेलवे ने यह कार्रवाई की है. अगर जान का नुकसान होता है तो कौन जिम्मेदार होगा? क्या सौरभ भारद्वाज, आतिशी या अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?

उन्होंने कहा कि कोर्ट जानता है कि वह क्या कर रहा है और इसलिए उसने आदेश दिए हैं. इसके अलावा, पूरी दिल्ली में 700 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं.

Share:

  • तुम मुस्लिम न बनी तो इतने बम मारूंगा कि घर तबाह हो जाएगा, शोहदे की धमकी से दहशत में छात्रा

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी के कानपुर(Kanpur of UP) में जाजमऊ निवासी इंटर की छात्रा को शोहदे ने धमकी (The scoundrel threatened)दी कि तुम मुस्लिम (Muslim)बन जाओ वरना इतने बम मारूंगा कि तुम्हारा घर तबाह हो जाएगा। तुम्हारे मां-बाप को खत्म कर दूंगा। छात्रा धमकी के बाद दहशत में है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved