
दिल्ली । उच्च न्यायालय(High Court) में सुनवाई के लिए पहुंचे एक वरिष्ठ वकील(Senior Advocate) को न्यायाधीशों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, वकील मुंह पर टेप लगाकर पहुंचे थे और इस बात से जज खफा हो गए। वकील का कहना था कि उन्हें पहले हुईं सुनवाई के दौरान बोलने से रोक दिया गया था। कोर्ट ने मुख्य मामले (core issues)की सुनवाई 21 जनवरी 2026 तक के लिए टाल दी है।
बार एंड बेंच के अनुसार, वाकया 1 दिसंबर का है। उस दौरान कोर्ट अवमानना से जुड़े केस और उससे जुड़ी एक रिट याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसे नंद किशोर नाम के व्यक्ति ने दाखिल की थी। 25 साल से ज्यादा समय कानूनी पेशे में गुजार चुके एडवोकेट आरके सैनी मुंह पर लाल टेप लगाकर पहुंचे थे। उन्हें देखकर बेंच को चिंता हुई कि उन्हें चोट लग गई है।
इसपर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई। कोर्ट ने आदेश में लिखा, ‘सैनी की तरफ से किया गए बर्ताव के कारण हमें ऑन रिकॉर्ड रखना पड़ रहा है कि पिछले मौकों पर उनकी तरफ से दी गईं दलीलें लंबी और दोहराव वाली हो ही थीं। इस कोर्ट ने याचिकाकर्ता का केस समझने के बाद सैनी को आगे बोलने से रोका था, ताकि हम दूसरे पक्ष के वकील की भी बात को सुन लें।’
कोर्ट ने लिखा, ‘इस संदर्भ में सैनी की तरफ से कोर्ट में जो किया गया, वह बहुत ही गलत है। साथ ही उनके कद के वकील से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती, जिनका हमें लगता है कि 25 साल से ज्यादा का अनुभव है।’ कोर्ट ने कहा कि वह सैनी के खिलाफ आदेश जारी करते, लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved