
इंदौर. पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) द्वारा अवैध मादक पदार्थों (Illegal drugs) की तस्करी (smuggling) करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सतत एवं कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पूर्व में दिनांक 26/07/2025 को अपराध क्रमांक 137/25 में करीबन 2 किलो.475 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों जोशीन खान व रेहान खान को गिरफ्तार किया गया था जिसमें अग्रिम विवेचना करते आरोपी सरफराज उर्फ बांदा मंसूरी के बारे में जानकारी मिली जिस पर सतत कार्यवाही करते हुए उचित मुखबिर सूचना व साइबर तकनीक के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर में अधिक दामों पर बेचने का काम करता है।
पुलिस कार्यवाही-थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध क्रमांक 137/25, धारा 8/20 NDPS Act का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved