इंदौर। एमआर-11 (MR-11) मुख्य मार्ग (Main road) पर 22 दिसंबर 2025 की सुबह एक पुलिया (Culvert) के क्षतिग्रस्त (Damaged) हो जाने के कारण उक्त पुलिया से होकर होने वाला संपूर्ण यातायात (Total Traffic) तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यातायात विभाग द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों को एमआर-10 मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है, जबकि हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक परिवर्तित मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
इस संबंध में पुलिया निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि क्षतिग्रस्त पुलिया की ओर जाने वाले मार्ग को पक्की रिफ्लेक्टिव टिन चादरों से पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही मौके पर यातायात डायवर्सन से संबंधित सूचनात्मक एवं चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि वाहन चालकों को समय रहते जानकारी मिल सके।
यातायात डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
- एबी रोड देवास नाका की ओर से आने वाले मार्ग एवं होटल गोल्डन लीव्स की ओर से एबी रोड की दिशा में जाने वाले एमआर-11 मुख्य मार्ग पर पॉइंट ए, बी, सी और डी पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- पॉइंट ए और बी पर एमआर-11 मुख्य मार्ग को पक्की बेरिकेड्स लगाकर पूरी तरह बंद किया जाएगा। इससे किसी भी प्रकार का वाहन या पैदल यात्री भी क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर आवागमन नहीं कर सकेगा।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित परिवर्तित मार्गों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। सुरक्षा कारणों से नियमों का पालन करना सभी के हित में है।